फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद:बिजली निगम की सब डिवीजन जवाहर कालोनी में यूनियन के नेताओं ने कर्मचारियों की धरातलीय समस्याओं को जानने “यूनियन आपके द्वार”कार्यक्रम के तहत हरियाणा कर्मचारी महासंघ से सम्बंधित हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर यूनियन फरीदाबाद की यूनिट ओल्ड़ फरीदाबाद के सचिव लेखराज चौधरी ने बिजली निगम में लगे नए सहायक लाइनमैन (ए.एल.एम) कर्मचारियों की समस्याओं के मुद्दे पर प्रदेश कमेटी व मैनेजमेंट के नाम से फरीदाबाद के सर्कल सचिव विनोद शर्मा को यूनियन की ओर से कर्मचारियों का एक मांग पत्र सौंपा ।
प्रदेश कमेटी के नाम सौंपे गये मांग पत्र में उन्होंने बिजली निगम में लगे नए सहायक लाइनमैन (ए.एल.एम) कर्मियों की ट्रेनिंग के पीरियड की रुकी हुई सैलरी जल्द से जल्द देने के मुद्दे की बात को प्रमुखता के साथ रखा और कहा कि यदि बिजली निगम मैनेजमेंट की ओर से इनके रुके हुए पीरियड की सैलरी जल्द समय पर नही मिलती है तो यूनियन अपने आंदोलन को इस थपेडे भरी चिलचिलाती 40 डिग्री के तापमान और गर्म लू के इस मौसम में मजबूरन करने के लिये कर्मचारी यूनियन के बैनरतले बाध्य होंगे।
जिसकी तमाम नैतिक जिम्मेदारियां निगम मैनेजमेंट की होगी। इस मौके पर महेन्द्र सिंह, सुरेश चंद,नवदीप,अरुण कुमार,राहुल,अतुल राय,हरि नारायण,रोहित,मुकेश,राम,सुनील कुमार,बलवंत सिंह,नवीन कुमार,राकेश कुमार,मनोज,धर्मेंद्र सिंह,खिम सिंह नेगी आदि काफी संख्या में बिजली कर्मचारी उपस्थित रहे।