Breaking News

अनियंत्रित बाइक की ठोकर से चुनाव ड्यूटी का वाहन क्षतिग्रस्त

 

-रुकी बोलेरो पर अनियंत्रित बाइक सवार ने मारी ठोकर,उड़े परखच्चे-

रिपोर्ट मोहित गुप्ता श्रावस्ती

जमुनहा, श्रावस्ती। चुनाव में ड्यूटी लगी पुलिस बलों की बोलेरो को अनियंत्रित मोटरसाइकिल सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बोलेरो के परखच्चे उड़ गए।
जानकारी के अनुसार मल्हीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत ककरदरी गांव निवासी महेश कुमार पुत्र राम खेलावन की निजी बोलेरो यू.पी 35 क्यू 8139 जो लोकसभा चुनाव 2024 के ड्यूटी में लगाई गई है। जो गुरुवार को भिनगा मुख्यालय पर ड्यूटी के लिए पहुंच गई थी।

जिस बोलेरो में शुक्रवार को मल्हीपुर थाना क्षेत्र के बेलरी गांव में बने बूथ पर पुलिस बलों को छोड़ने के लिए जा रही थी। और डिलवा गांव के पास किसी कार्य के लिए सड़क किनारे रुकी हुई थी,कि वहीं इसी थाना क्षेत्र के गंगाभगड़ गांव निवासी संदीप कुमार पुत्र राम नरेश (20) अपनी अनियंत्रित मोटरसाइकिल से सड़क किनारे खड़े बोलेरो पर पीछे से जोरदार ठोकर मार दी। जिससे वाहन पर सवार पुलिस बल बाल-बाल बच गए और मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका निजी चिकित्सक के इलाज चल रहा है। वहीं सड़क किनारे रुकी बोलेरो भी काफी क्षतिग्रस्त हो गई।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

अब पेपर लीक पर चर्चा क्यो मोदी जी के सहयोगी दल वाला विधायक तो बाकी वाला पैसे वसूल रहा है

  (व्यंग्य : राकेश कुमार) कोई कुछ भी कहे, हमें तो इसमें षडयंत्र दिखाई देता …