मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS
सरकार बना लेते तो क्या होता है?
अयोध्या – सांसद पद मिलते ही बदल गए समाजवादी पार्टी के तेवर ।
ऐसी हनक कि अब पत्रकार का भी कोई महत्व नहीं रहा।
रुदौली तहसील में पत्रकारों के एक संगठन की लगी होर्डिंग पर समाजवादी पार्टी ने अपनी होर्डिंग लगवा दिया । समाजवादी पार्टी के एक नेता जिनका चित्र होर्डिंग में है ने कहा कि यह सब हम हमारे लिए छोटी बात है । आपको जो करना हो कर लीजिए।
समाजवादी पार्टी के नेता के इस प्रकार के बयान से रुदौली क्षेत्र के पत्रकारों में काफी आक्रोश व रोष व्याप्त है।