Breaking News

इलाकाई पुलिस करती रही अनदेखी और हो गयी हत्या तब मौके पर पहुचे आला अफसर व सभी जिम्मेदार

कलयुगी भतीजे ने चाचा को गोली मारकर उतारा मौत के घाट

टीम आईबीएन न्यूज

राकेश की रिपोर्ट

गाजीपुर। कोतवाली भुडकुडा अंतर्गत घटारो गांव में एक कलयुगी भतीजे ने जमीन के मामूली विवाद के चलते अपने चाचा को गोली मार दी। घटारो गांव में आज सुबह करीब 6 विमलेश चौहान पुत्र शंकर चौहान 21 वर्ष की उनके भतीजे ने दरवाजे पर ही गोली मारकर हत्या कर दी
अपने घर के सामने बने चकरोड़ पर विमलेश आज सुबह मिट्टी डाल रहा था की उनके पाट्टीदार बिंदु देवी पत्नी इंद्रदेव ने अपने बेटे को ललकारते हुए कहा कि घर के अंदर से कट्टा लेकर आओ और इसे यही मार कर सुला दो।

जिस पर विमलेश का भतीजा बिट्टू पुत्र इंद्रदेव 20 वर्ष दौड़कर घर के अंदर से कट्टा लेकर आया यह देकर विमलेश की भाभी बगल में मशीन पर बर्तन धो रही थी वह दौड़कर बिट्टू को पकड़ने लगी जिस पर बिट्टू के भाई पिंटू ने पकड़ लिया और उसके सिर पर कट्टे की बट से वार किया जिसे उसका सर फट गया और वह वहीं गिर गई इतने में बिट्टू की बहनों ने आकर विमलेश को पकड़ लिया और बिट्टू ने विमलेश की कनपटी से सटाकर फायर कर दिया ज

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में विभिन्न थानों से 207 वारंटी/वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

बलिया उत्तरप्रदेश बलिया, पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन में वांछित, वारंटी, एनबीडब्ल्यू, पुरस्कार घोषित …