Breaking News

सरकारी बसों के आभाव में डग्गामार वाहनों से सफर करने को मजबूर है यात्री

Ibn24×7news
फरेंदा महराजगंज
जनपद महराजगंज के नगर पंचायत बृजमनगंज में विकास की उम्मीदें अभी भी अधूरी ही दिखाई दे रहीं हैं। कस्बे में लोगों को रोडवेज की सुविधा नहीं मिल रही। खलीलाबाद सिद्धार्थनगर व गोरखपुर के साथ ही पड़ोसी राष्ट्र नेपाल को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण कस्बा बृजमनगंज को अब भी रोडवेज बसों के संचालन का इंतजार है ।व्यापार व इलाज के उद्देश से बृजमनगंज से सिद्धार्थनगर गोरखपुर सनौली नौतनवा जाने के लिए लोगों को डग्गामार वाहनों का सहारा लेना पड़ता है। इस बाबत तमाम लोगों ने अपने-अपने विचार दिये है।”बृजमनगंज रूट पर रोडवेज बस न चलने से प्राइवेट वाहन यात्रियों से मनमानी पैसा वसूलते है। वहीं खटारा वाहनों से सफर में दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है।”
विनोद जायसवाल
समाज सेवी
“बृजमनगंज नगर पंचायत बनने के बाद रोडवेज बसों के संचलन की उम्मीद थी, लेकिन अभी पूरी नहीं हुई। इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है। जनप्रतिनिधियों को ध्यान देना चाहिए।”
बिंदु यादव
सपा नेत्री
“रोडवेज बस न चलने से प्राइवेट वाहन लोगों की मजबूरी का फायदा उठाते हैं। क्षमता से अधिक यात्रियों को बैठाते हैं। इससे यात्रियों की जान जोखिम में रहती है।”
किशन जायसवाल
उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष
“रोडवेज बसों का संचलन न होने से प्राइवेट वाहनों से.
सफर करना पड़ता है, जिससे किराया ‘अधिक खर्च होने के साथ ही यात्रियों को समस्याओं के सामना करना पड़ता है।”
बबलू जायसवाल
समाज सेवी
रिपोर्ट फणीन्द्र कुमार मिश्र

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

गाजीपुर:बीच शहर घंटो दहकती रही आग ब्रांडेड शोरूम रुम सहित इलेक्ट्रिक की दुकान गोदाम सबकुछ खाक

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट शहर के बीच विशेश्वरगंज चौकी के सकलेनाबाद मंदिर …