Breaking News

डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद ने जीता मूवी व फोटोग्राफी महोत्सव

 

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद के विद्यार्थियों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा को लोहा मनवाते हुए डीपीएस आर.के. पुरम,नई दिल्ली में आयोजित डिगेक्स 2024-मूवी और फोटोग्राफी महोत्सव में जीत हासिल की है। इस दौरान डीपीएस ग्रेफा के विद्यार्थियों ने क्रिएटिव ऐड मेकिंग और फोनस्केप (फोटोग्राफी) जैसे विभिन्न आकर्षक कार्यक्रमों में भाग लिया। विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता और उत्कृष्ट समन्वय का प्रदर्शन किया। इस महोत्सव में स्कूल के बारहवीं ए की छात्रा हर्षीन बरार फोनस्केप (फोटोग्राफी) श्रेणी में प्रथम स्थान पर रहीं।

वहीं कक्षा 12 सी1 के तनय चंदना,भाव्या अरोड़ा और कार्तिकेय ने क्रिएटिव एडमेकिंग में उत्साहपूर्वक भाग लिया। कक्षा 12 डी की नाम्या भूटानी ने भी फोनस्केप (फोटोग्राफी) में अपने कौशल का प्रदर्शन किया। इसके अलावा कक्षा 9जे की छात्रा काश्वी ने अंडर 17 गर्ल्स वर्ग में स्टेट चैस चैंपियनशिप में द्वितीय स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है। काश्वी अब राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लेंगी। विद्यार्थियों की इस सफलता पर स्कूल के प्रो.वीसी रोहित जैनेंद्र जैन तथा स्कूल की प्रिंसीपल डा. बिंदु शर्मा ने विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि बच्चों की प्रतिभा को निखार कर उन्हें प्रोत्साहित करना डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद की शिक्षा पद्धति का अहम हिस्सा है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

अपहरण व लूट के मुकदमें में अपराध शाखा ऊंचा गांव की टीम ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:21मई की देर रात को अशोक कुमार वासी मुकेश …