Breaking News

संत रविदास जयंती की तैयारियों पर जिला रविदास महासभा ने की बैठक, हुई चर्चा, भव्यता के साथ मनेगा जयंती समारोह

रिपोर्ट योगेश श्रीवास्तव
गोरखपुर 30 जनवरी 2022 / जिला रविदास महासभा ने आज संत रविदास मंदिर अलवापुर में रविदास जयंती की तैयारियों पर एक आवश्यक बैठक कर पूर्व की भाँति बृहद रुप में रविदास वे जयंती मनाने का निर्णय लिया और इसकी रुपरेखा एवं योजना पर विधिवत् चर्चा की गई। जिसके अंतर्गत महानगर के सभी प्रतिनिधियों को इस हेतु निर्देश जारी किया गया कि वे अपने-अपने मुहल्लों से निकलने वाली झाँकी में ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल करने के लिए सघन जनसंपर्क कर समाज के लोगों का सहयोग प्राप्त करें। रविदास जयंती के मौके पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम पर भी चर्चा कर रुपरेखा तैयार की गई। इस अवसर पर महासभा के अध्यक्ष श्री विश्वनाथ जी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि 75 वर्षो से अनवरत संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती गोरखपुर महानगर का दलित समाज रविदास मंदिर अलवापुर में मनाता चला आ रहा है जिसमें भारी संख्या में झाँकीयाँ निकाली जाती है और जिला रविदास महासभा द्वारा भव्य समारोह का आयोजन किया जाता है। इस परंपरा को पूर्व की भाँति ही पूरे विधि-विधान के साथ इस वर्ष भी भव्य रूप में मनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी सदस्य पूरे उत्साह के साथ एकजुट होकर जयंती समारोह को ऐतिहासिक स्वरूप में मनाने का कार्य करें। इस दौरान सभी सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंपी गई। बैठक का संचालन महासभा के महामंत्री श्री संतराज भारती ने किया। इस दौरान महासभा के भारी संख्या में सदस्य एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

मवई अयोध्या – गठबंधन प्रत्याशी अवधेश प्रसाद के समर्थन में पूर्व मंत्री रुश्दी ने झोंकी ताकत

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS दर्जनों ग्राम पंचायतों में चौपाल लगाकर जनता से की अपील …