Breaking News

3 और 4 फरवरी को बारिश के आसार, हल्की धूप के साथ पारा लुढ़का तो बढ़ी गलन 3 घंटे पहले जिले के करीब 50% हिस्सों में बारिश की संभावना

रिपोर्ट उमेश मणि त्रिपाठी

गोरखपुर जिले के करीब 50% हिस्सों में बारिश की संभावना है गोरखपुर में अभी कुछ दिन और ठंड सताने वाली है। कंपकंपा देने वाली ठंड के बीच 3 और 4 फरवरी को गोरखपुर में बारिश भी हो सकती है। वही अगले 4 से 5 दिनों तक दिन के तापमान के 16 से 17 डिग्री के बीच ही रहने की संभावना है। वहीं पछुआ हवा चलने की संभावना को देखते हुए मौसम विशेषज्ञ दर्ज तापमान की तुलना में ज्यादा ठंड महसूस होने की बात कह रहे हैं। शनिवार का न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री दर्ज किया गया। शुक्रवार की तुलना में न्यूनतम तापमान के 2 डिग्री गिरने से ठंड का एहसास भी ज्यादा हुआ पछुआ हवाओं से कांपे लोग
भले ही अधिकतम तापमान चढ़कर 17 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया, लेकिन पछुआ हवा ने 14 डिग्री वाली ठंड का एहसास कराया। दरअसल जब भी दिन का तापमान 16-17 डिग्री के आसपास रहता है और 10 किलोमीटर की रफ्तार से पछुआ हवा चलती है तो दर्ज तापमान की तुलना में तीन से चार डिग्री ज्यादा ठंड महसूस होती है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले तीन-चार दिनों तक दिन का तापमान 16 से 17 डिग्री के आसपास ही बना रहेगा बारिश के साथ गिरेगा पारा वहीं जम्मू कश्मीर के ऊपर 2 फरवरी को सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 3 और 4 फरवरी को गोरखपुर जिले के करीब 50% हिस्सों में बारिश की संभावना है। मौसम विशेषज्ञ कैलाश पांडेय का कहना है कि 3 और 4 फरवरी को गोरखपुर शहर समेत जिले के करीब 50% हिस्सों में 5 से 6 मिलीमीटर बारिश हो सकती है। इस दौरान न्यूनतम तापमान में तो बढ़ोतरी होगी, लेकिन दिन के तापमान में गिरावट आएगी।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

गाजीपुर मतगणना स्थल पहुचे अफसर डीएम ने कहा कट गयी विजली तो अंजाम के लिए तैयार रहे विभाग

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट गाजीपुर। लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत निर्वाचन …