Breaking News

जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने जनपद में संचालित सोशल सेक्टर की योजनाओं का लिया जायजा

Ibn24×7news
महराजगंज
समाज कल्याण विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि वृद्धावस्था पेंशन एवं पारिवारिक लाभ योजना के जो आवेदन बीडीओ व एसडीएम पोर्टल पर लंबित हैं, उन्हें संबंधित अधिकारियों से समन्वय बनाते हुए यथाशीघ्र निस्तारित करें।

शादी अनुदान योजना के संदर्भ में जिलाधिकारी महोदय ने पीएफएमएस से प्राप्त आवेदनों को जिलास्तरीय समिति से तत्काल अनुमोदित कराते हुए लाभार्थियों को लाभान्वित करने का निर्देश दिया।जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड बनवाने में तेजी लाएं। उन्होंने कृत्रिम अंग वितरण हेतु न्यूनतम 500 लाभार्थियों की वेटिंग लिस्ट बनाने का निर्देश दिया, ताकि कृत्रिम अंगों के प्राप्त होते ही उन्हें तत्काल लाभार्थियों को वितरित किया जा सके।जिलाधिकारी ने प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया कि पोर्टल पर लंबित मामलों को शीघ्र निस्तारित करेंउन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि निस्तारित मामलों की जानकारी लोक अदालत को अवश्य उपलब्ध कराएं।बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर पांडे, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी शांत प्रकाश श्रीवास्तव व जिला प्रोबेशन अधिकारी डीसी त्रिपाठी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

गाजीपुर:बीच शहर घंटो दहकती रही आग ब्रांडेड शोरूम रुम सहित इलेक्ट्रिक की दुकान गोदाम सबकुछ खाक

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट शहर के बीच विशेश्वरगंज चौकी के सकलेनाबाद मंदिर …