Breaking News

जिलाधिकारी ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिसई में कोविड-19 टीकाकरण का निरीक्षण, टीकाकरण में तेजी लाने का दिया निर्देश

 

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण, बैरिकेडिंग, सैनिटाइजेशन,आरआरटी टीम विजिट का लिया जायजा

रिपोर्ट मृत्युंजय शुक्ला IBN News Balrampur

जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति एवं पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिसई पहुंचकर संचालित कोविड-19 टीकाकरण का जायजा लिया गया तथा कोविड-19 टीकाकरण में तेजी लाने का निर्देश प्रभारी चिकित्साधिकारी को दिया गया। जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्साधिकारी, एनएम व आशा को कोविड-19 टीकाकरण हेतु लाभार्थीयों को प्रेरित करते हुए लक्ष्य के सापेक्ष टीकाकरण किए जाने का निर्देश दिया।

इसके उपरांत जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा कंटेनमेंट जोन ग्राम पंचायत भगवानपुर पहुंचकर बैरिकेटिग कार्य एवं सैनिटाइजेशन कार्य का निरीक्षण किया गया। ग्राम पंचायत भगवानपुर के ग्राम प्रधान ने बताया कि यहां पर 3 मई को कोविड-19 पॉजिटिव केस पाया गया था। सभी कोविड-19 पॉजिटिव व्यक्ति स्वस्थ है। ग्राम में बारिककेटिंग एवं सैनिटाइजेशन का कार्य हुआ है। जिलाधिकारी द्वारा निगरानी समिति को डोर टू डोर सर्वे कर कोविड-19 लक्षण युक्त व्यक्तियों की पहचान किए जाने तथा इसकी सूचना आरआरटी टीम को दिए जाने, कंटेनमेंट जोन में सैनिटाइजेशन का कार्य सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया गया।


इसके पश्चात जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा विकासखंड गैसड़ी में कंटेनमेंट जोन ग्राम बेलहसा का निरीक्षण किया गया। कंटेनमेंट जोन में बैरीकेटिंग व सैनिटाइजेशन कार्य, आरआरटी टीम विजिट का जायजा लिया गया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल, एसडीएम बलरामपुर सदर अरुण कुमार गौड़, सीओ सिटी, एसडीएम तुलसीपुर व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

देवरिया – पांचवे दिन 08 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

Ibn news Team DEORIA रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव अब तक 17 प्रत्याशियों द्वारा किया जा …