Breaking News

सहकारी समिति, बिजौलिया क्रय विक्रय समिति, चारभजा कृषि केन्द्र पर1465 यूरिया खाद का हुआ वितरण

 

खाद को लेकर सुबह से लगी हुई थी लंबी कतारें

बीगोद– कस्बे की सहकारी समिति में 335 मे से वितरण 250 कट्टो , बिजोलिया क्रय विक्रय समिति में 370 मे से वितरण135 कट्टो व चारभुजा कृषि सेवा केंद्र पर 756 मे से 660 खाद कट्रे का वितरण एक राशन, एक आधार कार्ड पर षोष मशीन द्वारा दिया गया। बचे कट्रो की काशतकारो को पर्ची दी जो कल पर्ची पर दिये जायेंगे।
इस दौरान काशतकारो की सुबह से लगी कतारें देर शाम तक जारी थी । पूरी मात्रा में यूरिया खाद नहीं मिलने से काशतकार परेशान होकर सरकार कोस रहे। षोष मशीन के बिना कट्रे देने की मांग सरकार से कर रहें है। वितरण के दौरान केवीएस सहायक कृषि अधिकारी सुशीला सालवी,जीएस एस पर कृषि पर्यवेक्षक निर्मला वैष्णव जालिया व चारभुजा कृषि सेवा केंद्र पर कृषि पर्यवेक्षक सत्यनारायण जाट ने यूरिया खाद के कट्टो का शांतिपूर्ण तरीके से वितरण कराया।
( फोटो कैप्शन -किसान सेवा केंद्र पर यूरिया खाद के कट्टो का वितरण करते )
फोटो प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

बीगोद थाना क्षैत्र मे बेखौफ दौड़ रहे बजरी वाहन फिर भी नही होती कार्यवाही

  हरिसिंहजी का खेड़ा गांव में तेज रफ्तार से चलते बजरी वाहन ने किया मकान …