Breaking News

जलदाय विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर समास्याओं को सुन तत्वरित समाधान हेतू संवेदक को निदेशित किया

 

उपभोक्ताओं को शुल्क को लेकर जलजीवन मिशन की गाईड लाईन बारे मे बताया

4 दिन से पानी से परेशान उपभोक्ताओं पुरानी लाइन जोड़कर पानी की सप्लाई शुरू की


बीगोद–शुक्रवार को दैनिक नवज्योति में प्रकाशित खबर का संज्ञान लेते हुए मौके पर पहुंचे अधिकारी 4 दिन से परेशान उपभोक्ताओं को लाइन जोड़ कर पानी की सप्लाई शुरू की और कस्बे के बालाजी चौक वार्ड नंबर 8 पगारिया मोहल्ला मे सहित क्षैत्रों मे डाली जा रही चंबल की पाइप लाईन को लेकर मौके पर पहुंचकर मौका निरीक्षण कर, लोगों की समस्याओं को सुनकर तत्वरित समाधान हेतु संवेदक को निदेशित कर उपभोक्ताओं को संतुष्ट किया।

संवेदक द्वारा बिना कटर लगाये गये सीसीरोड काटने पर काम को बंद करवाया गया। तथा कटर लगाने के उपरांत ही सीसी रोड तोडने हेतु संवेदक को पाबंद किया। तथा जल मिशन के कार्य के दौरान उपभोक्ताओं से शुल्क लेने कनेक्शन जारी करने के बारे मे उपभोक्ताओं को जल जीवन मिशन की गाइड लाइन के बारे में समझा कर संतुष्ट करने का प्रयास किया।

इस दौरान AEN सर्वेश्वर, दिनेश कुमार सेन, भंवर लाल सेन आदि मौजूद थे

(AEN सर्वेश्वर ने बताया कि चंबल पाइपलाइन को लेकर मौके पर पहुंचकर जानकारी लेकर कर संवेदक निर्देशित कर उपभोक्ताओं को संतुष्ट किया साथ ही बताया कि पुराने हास्टपीटल के पीछे करीब ढाई करोड़ की लागत से बनी टंकी का कार्य दो तीन दिन में लगभग पूरा हो जायेगा। फिर गांव में चम्बल की पाईप लाईन काम पूरा होने के बाद कस्बे की लाईन को कनैक्ट कर पानी की सप्लाई शुरू कर दी जायेगी)
(फोटो कैप्सन–
1- जलदाय विभाग के अधिकारी उपभोक्ताओं को सन्तुष्ट करते)

फोटो–प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

सेवा से सीखें कार्यक्रम के अंतर्गत इएसआईएस हॉस्पीटल में युवाओं ने लिया प्रशिक्षण

  ( प्रमोद कुमार गर्ग) भीलवाड़ा, 30 सितंबर। नेहरू युवा केंद्र, युवा कार्यक्रम एवं खेल …