Breaking News

श्री विनायक क्लब पदमपुरा- रलायता, में धाकड़ समाज कब्बड्डी प्रतियोगिता सीजन-10 का उद्घाटन पूर्व जिला प्रमुख इंजिनियर कन्हैयालाल धाकड़ ने किया।

 

बीगोद– श्री विनायक क्लब पदमपुरा- रलायता मे धाकड समाज कबड्डी प्रतियोगिता 10 सीजन का उद्घाटन पूर्व जिला प्रमुख कहैन्या लाल धाकड़ ने किया ।

इस दौरान उद्घाटन मैच कल्याणपुरा 2 वर्सेज खाचरोल के बीच खेला जिसमें विजेता कल्याणपुरा 2 रही। दूसरा मैच पारोली वर्सेज दोलपुरा के बीच खेला जिसमें पारोली की टीम विजय रही ।

तीसरा मैच पदमपुरा वर्सेज महुआ के बीच हुआ जिसमें पदमपुरा विजय रही ।इस अवसर पर समाज बंधुओं ने पूर्व जिला प्रमुख इंजिनियर कन्हैया लाल धाकड़ को माला एवं साफा बंधवा कर रलायता पंचायत क्षेत्र के पदमपुरा ग्रामवासियों सहित आसपास के कार्यकर्ता ने स्वागत अभिनन्दन किया।

इंजिनियर कन्हैयालाल धाकड़ ने इस मौके पर दिए अपने उद्बोधन में कहा हर समाज को शिक्षा के क्षेत्र में आगे आना चाहिए। हर समाज के सभी युवाओं को खेलकूद प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर खेल को खेल की भावना से खेला जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि खेल के साथ साथ युवाओं को रोजगार व काम धंधे पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए। । इस मौके पर साथ में आये विशिष्ट अतिथियों का तिलक व माला से सम्मानित किया गया।।

इसमें मोतीलाल जाट रलायता सरपंच, अतिथि गोपाल गुर्जर पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि, रामेश्वरलाल धाकड़ पंचायत समिति सदस्य पूर्व सरपंच कल्याणपुरा, कांग्रेस जिलामहासचिव देवराज रायका, रफीक टांक, बल्लू व्यास, पार्षदगण मांडलगढ़, नर्सिंग स्टाफ रामपाल धाकड़, भेरूजाट रलायता वार्डपंच, नारायण खटीक मानपुरा, कन्हैयालाल धाकड़ हिंदू सिंह जी खेड़ा, शंभूनाथ धामणिया, संचालन शैतान धाकड़, व PTI देवबक्ष धाकड़, आसपास क्षेत्र से ग्रामीण शामिल हुए।

(फोटो कैप्सन– पूर्व जिला प्रमुख उद्घाटन मैच दौरान सम्बोधित करते)
फोटो-प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

बीगोद थाना क्षैत्र मे बेखौफ दौड़ रहे बजरी वाहन फिर भी नही होती कार्यवाही

  हरिसिंहजी का खेड़ा गांव में तेज रफ्तार से चलते बजरी वाहन ने किया मकान …