देवरिया : नहीं रहे रामजी (प्रधानपति भैसहा) 6 दिन पूर्व हुई सड़क दुर्घटना में कल शाम को भैसहा के प्रधान पति (रामजी) ने अपनी अन्तिम साँस ली, 6 दिन पूर्व देवरिया से लौट रहे रामजी, कुत्ते को बचाने के प्रयास में हुए थे घायल ,जिनको घायल होने के उपरान्त देवरिया के सदर अस्तपताल में ले जाया गया, चोट गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने तुरंत ही रेफर कर दिया|लगातार इलाज के बाद कोई सुधर नहीं हुआ और कल शाम (02-03-2024) को रामजी ने अन्तिम साँस ली |
जैसे ही घटना की सुचना मिली गाँव में मातम सा फैला हुआ है और परिजन जैसे टूट से गये हैं आज (02-03-2024) रामजी की आत्मा की शांति के लिए खुखुन्दू बाजार में व्यवसाइयों ने आधे दिन तक बाजार बंद रखने का फैसला किया और 2 मिनट का मौन रखकर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया |