Breaking News

देवरिया-आगामी त्यौहार व लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत शान्ति व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु अर्द्धसैनिक बलों द्वारा क्षेत्र में किया गया पैदल गस्त

Ibn news Team DEORIA

रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव

आज दिनांक 13.03.2024 को जनपद देवरिया में प्राप्त अर्द्धसैनिक बल सीआईएसएफ की कम्पनी द्वारा नगर सर्किल अन्तर्गत थाना कोतवाली व थाना महुआडीह के संवेदनशील क्षेत्रों में प्रभारी निरीक्षक मय पुलिस टीम के साथ पैदल गस्त करते हुए आम जन मानस में सुरक्षा की भावना उत्पन्न करायी गयी एवं निर्भिक होकर अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग किये जाने हेतु जागरूक किया गया। पैदल गस्त के क्रम में थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत थाना कोतवाली से मोतीलाल रोड़, स्टेशन रोड़, अबुबकरनगर, नगर पालिका, रामलीला मैदान, हनुमान मंदिर, सीसी रोड़ इसी क्रम में थाना महुआडीह क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भटनी दादन, हेतिमपुर, महुआडीह क्षेत्रों में पैदल गस्त किया गया।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री दीपेन्द्र कुमार चौधरी एवं क्षेत्राधिकारी नगर श्री संजय कुमार रेड्डी कम्पनी कमाण्डर सीआईएसएफ श्री नीलमणि मिश्रा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री वेद प्रकाश शर्मा तथा प्रभारी निरीक्षक महुआडीह श्री गिरीश चन्द्र राय सहित थानें के समस्त पुलिस बल मौजूद रहे।

About IBN NEWS

Check Also

गाजीपुर – एनसीसी कैरेडो को दी गयी बाढ से निपटने की जानकारी कहा गया कोई पीडित डायल करे 1070 टोल फ्री नंबर

टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट गाजीपुर:स्वामी सहजानंद पी.जी. कॉलेज में 92 बटालियन के द्वारा …