Breaking News

नदी में डूबे मासूम का शव 30 घंटे बाद बरामद

रिपोर्ट उमेश तिवारी                                           घुघली
प्रयास यदि पूरे मन और निष्ठा से किया जाये तो सार्थक परिणाम जरूर आते है प्रयास और परिणाम के इसी क्रम में छोटी गंडक नदी बैकुंठी में सोमवार को अपने मां, मौसी और बहनों के साथ स्नान करने गये मिहिर (वेदांत) जो नदी में डूबने से लापता हो गया था 30 घंटे बाद उसका शव बरामद हुआ।

बताते चलें कि बेल्थरा रोड बेलौली,(मऊ) निवासी विवेक जायसवाल एडवोकेट की 2 बेटियों के बीच इकलौता पुत्र मिहिर उर्फ वेदांत(7वर्ष) अपने माँ और बहनों के साथ अपने ननिहाल घुघली आया हुआ थाऔर सोमवार को सुबह लगभग 5 बजे अपनी मां नंदिनी,मौसी किरण व पूजा और बड़ी बहन संगिनी(11) के साथ छोटी गंडक नदी बैकुंठी स्नान करने गया था जैसे ही वह नदी पर पहुचा, अपने मां का हाथ छुड़ाकर बिन कपड़े उतारे ही नदी में नहाने लिए भागने लगा। बहन संगिनी और मां नंदिनी पकड़ने के लिए दौड़ी जहा नदी में पानी अधिक और बहाव तेज होने के कारण बहन का हाथ वेदांत के हाथ से छूट गया और वेदांत नदी में डूबने लगा। नदी में वेदांत को डूबते देख बहन भी बचाने के लिए पानी में कूद गई। नदी में बहाव तेज होने के कारण बहन भी डूबने लगी जबकि मां की चिल्लाने की शोर सुन वहा मौजूद स्थानीय मछुआरों ने नदी में बचाव के लिए छलांग लगा दी और संगिनी को तो बचा लिया लेकिन मछुआरों द्वारा लगभग 10 घंटे तक खोजबीन करने के बाद भी वेद का कुछ पता नहीं चल सका था। इसी बीच सूचना पाकर पहुंचे चौकी प्रभारी कृष्ण कुमार गुप्ता ने घटना स्थल पर पहुंच कर स्थानीय लोगों और 26वीं वाहिनी पीएसी बी कंपनी बाढ़ राहत दल गोरखपुर टीम के मदद से खोजबीन शुरू कराई फिर भी सफलता नहीं मिली थी। फिर अगले दिन मंगलवार को सुबह 6 बजे से ही घुघली चौकी प्रभारी के के गुप्ता और 26वीं पीएसी बी कंपनी बाढ़ राहत दल टीम के द्वारा खोजबीन शुरू करने के बाद लगभग 11 बजे वेदांत का शव घटना स्थल से पांच किलोमीटर दूर मंडार विंदवालिया के पास बरामद हुआ जिसे देख परिजनों का रो–रो कर बुरा हाल है।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

गाजीपुर: नुसरत के साथ नामांकन स्थल पहुचे सपा उम्मीदवार अफजाल अंसारी नामांकन स्थल

Ibn news Team गाजीपुर गाजीपुर:- निर्धारित तिथि के अनुसार आज अफजाल अंसारी नामांकन स्थल न्यायालय …