Breaking News

होली के अवसर पर बाजार में मिठाइयों का सेवन सावधानी से करें:डॉ.बीर सिंह सहरावत

 

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स फरीदाबाद से पेट एवं लिवर रोग विभाग के डायरेक्टर एवं एचओडी डॉ.बीर सिंह सहरावत ने कहा कि होली के अवसर पर बाजार में उपलब्ध मिठाइयों का सेवन सावधानी से करें क्योंकि इन खाद्य पदार्थों में मिलावट होने की आशंका ज्यादा होती है। मिलावटी मिठाइयां खाने से आपको कई प्रकार की पेट संबंधित स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं जैसे खट्टी डकार,पेट में जलन,गैस बनना,उल्टी और दस्त आदि। इसके अलावा फूड पोइज़निंग की शिकायत भी हो सकती है।

इसलिए सलाह दी जाती है कि होली के अवसर पर बाहर के खाने की बजाय घर पर बने भोजन का सेवन करें। इस दौरान अधिक मीठे व्यंजनों से परहेज करें क्योंकि इनके ज्यादा सेवन से शुगर का स्तर बढ़ सकता है। शुगर के मरीज गुझिया या अन्य मिठाई के सेवन से बचें। सुबह और दोपहर में आप पकवान खा रहे हैं तो रात के समय हरी सब्जियों से बना सूप जैसा हल्का भोजन लेना चाहिए। इससे आपका पाचन तंत्र स्वस्थ रहेगा। खाने के तुरंत बाद पानी न पिएं। लेकिन पूरा दिन में ढाई से तीन लीटर पानी पिएं। रंग के हाथों को अच्छे से साफ करने के बाद ही खाना खाएं। जहां तक हो सके तो भांग और शराब के सेवन से दूर रहें।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

चुनावों में व्यापारी व दुकानदार अधिक से अधिक करें मतदान:राजेश भाटिया

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:सिद्धपीठ हनुमान मंदिर मार्किट नंबर 1 में व्यापार मंडल …