Breaking News

शहीद स्मारक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई 1 के सप्ताह दिवसीय शिविर का समापन समारोह

 

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:गुरुकुल मंझावली के प्रांगण में संपन्न हुआ।जिसमें बतौर मुख्य अतिथि राजकीय कन्या महाविद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर सुनिधि एवं विशिष्ट अतिथि राजकीय महाविद्यालय बरोता सोनीपत के प्राचार्य अनिल कुमार रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई तत्पश्चात एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.बलराम यादव ने शिविर की संक्षिप्त रिपोर्ट प्रस्तुत की।

कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए स्वयंसेवकों द्वारा 7 दिन में सीखी गई कलाओं का प्रदर्शन करते हुए कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसमें विक्की द्वारा कविता,दलीप द्वारा भगत सिंह का संवाद एवं आशीष द्वारा योग एवं रोहित द्वारा गीत की प्रस्तुति हुई।नाटक और समूह योग प्रस्तुति के द्वारा कार्यक्रम को समापन की तरफ ले जाया गया।

मुख्य अतिथि डॉ.सुनिधि द्वारा स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा गया कि आपको सर्वप्रथम अपने आप को खुश रखते हुए समाज को खुश रखने का एक रास्ता एनएसएस के द्वारा तय करना है। विशिष्ट अतिथि अनिल कुमार ने एक एनएसएस स्वयंसेवक के कर्तव्यों के बारे में बताते हुए समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारियों का पालन करने के लिए जागरूक किया। सभी अतिथियों द्वारा शिविर के दौरान रहे स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।महाविद्यालय परिवार की तरफ से डॉ.अंजू शर्मा ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

मंच संचालन योगेश कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर गुरुकुल के आचार्य जयकुमार,विमल प्रकाश डॉक्टर रमन कुमार,डॉ.रामनिवास,डॉ. कृष्ण कुमार,डॉ.हरिओम,योगेश डागर,राजेश सैनी,डॉ.सत्यनारायण,डॉ.सुनील कुमार,डॉ.ललित शर्मा सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

लोकसभा चुनाव के लिए 12 उम्मीदवारों ने दाखिल किए नामांकन पत्र:जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि नामांकन …