बीगोद– शुक्रवार को पुलिस थाने में आगामी पर्व होलीका दहन, धूलडी शीतला अष्टमी व रमजान को लेकर डिप्टी बाबू लाल विशनोई की अध्यक्षता मे सीएलजी की बैठक हुई।
बैठक की शुरुआत में नवनिर्वाचित डिप्टी बाबूलाल बिश्नोई ने सीएलजी सदस्यों का परिचय कर आगामी पर्व शांतिपूर्ण भाईचारे सद्भाव से मनाने की अपील की। कहा कि आपसी सौहार्द बनाए रखने के लिए एक दूसरे के त्यौहार में आपस में सहयोग करें किसी तरह की कोई भी बात हो तो आपस में समझाइए इसका भाईचारा बनाए रखें।
त्यौहार सद्भाव हर्षोउल्लास और खुशी के साथ मनाएं। सोशल मीडिया फेसबुक आदि से बच्चों को दूर रखने के लिए कहा ,घरों में सुरक्षा व सावधानी को लेकर सीसीटीवी कैमरे लगाने, तेज आवाज लाउडस्पीकर न चलाने आदि। बातो पर चर्चा की । इस अवसर पर बीगोद थाना अधिकारी सुनील कुमार बेड़ा व सीएलजी सदस्य उपस्थित है।