Breaking News

जर्जर व बदहाल सड़कों पर गुजरने को मजबूर भरवालिया बुजुर्ग के नागरिक।

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर। गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के भरवालिया बुजुर्ग मोहल्ले वासी बदहाल और जर्जर सड़कों पर गुजरने को नागरिक मजबूर है। यह स्थान पहले ग्रामीण क्षेत्र में आता था लेकिन अब यह नगर निगम परिक्षेत्र में शामिल कर लिया गया है। यहां पर पिछले 4 साल से सड़क का निर्माण नहीं किया गया। बरसात के दिनों में अक्सर सड़क पर पानी फैला रहता है सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं जो आवागमन को बाधित करते हैं यहां के किसी भी जनप्रतिनिधि ने इसकी सुध नहीं ली जबकि यहां के लोगों ने इसकी शिकायत नगर निगम से लेकर जिम्मेदारों से किया। स्थानीय लोग निराश और हताश हो चुके हैं कोई भी इनकी सुध लेने वाला नहीं है जर्जर सड़क में भरे नाले और बरसात के गंदे पानी में नागरिक आज भी चलने को मजबूर है। इसी तरह रुस्तमपुर, चिल्मापुर में कई छोटे छोटे मोहल्ले हैं जहां घनी आबादी बसती है।

About IBN NEWS

Check Also

पुलिस ने मिट्टी खनन कर रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली को थाने लाकर किया सीज

मिट्टी खनन कर ला रहे ट्रैक्टर-ट्राली को पुलिस ने पकड़कर सीज कर दिया। जानकारी के …