Breaking News

आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर अभियान का हुआ शुभारम्भ

 

रिपोर्ट ब्यूरो

 

गोरखपुर। व्यक्ति के जीवन स्तर में आंतरिक रूप से मूलभूत परिवर्तन लाकर, उसे नैतिक, सामाजिक, आर्थिक एवं शारीरिक रूप से योग्य बनाना ही वास्तविक समाज सेवा है। साथ ही व्यक्ति के अंदर समस्याओं एवं चुनौतियों का सहज समाधान कर आगे बढ़ने की कला का विकास कर उसे धैर्यवान एवं सकारात्मक ऊर्जावान बनाना ही सच्ची समाज सेवा है। यही समाज सेवा का नया आयाम है। इस वर्ष इसी लक्ष्य एवं उद्देश्य के साथ प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय– माउण्ट आबू, राजस्थान द्वारा संपूर्ण भारतवर्ष हेतु आयोजित ‘आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर’ अभियान का भव्य शुभारंभ 20 जनवरी 2022 को भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर-कमलों द्वारा किया गया है। ब्रह्माकुमारीज संस्थान द्वारा भारत/राज्य सरकार के सहयोग से देशभर में इस वर्ष चलने वाले उक्त अभियान के अंतर्गत 10,000 विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से 10 करोड़ लोगों को मानवीय मूल्यों एवं आध्यात्मिकता की ओर जागरूक करने का लक्ष्य रखा गया है। इस देशव्यापी अभियान के क्रम में ब्रह्माकुमारीज संस्थान के समाज सेवा प्रभाग द्वारा गोरखपुर शहर में भी दिनांक: 21 से 25 सितम्बर तक पाँच दिवसीय विशेष अभियान का आयोजन किया गया है, जिसका शुभारंभ दिनांक: 21 सितम्बर को प्रातः 11 बजे से पं0 दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के दीक्षा भवन में होगा जिसमें उद्घाटन सत्र एवं वि० वि० के विद्यार्थियों के हित में विशेष प्रेरणादायी कार्यशाला का आयोजन किया गया है। उक्त जानकारी संस्था के शाहपुर स्थित शाखा प्रभारी एवं कार्यक्रम आयोजन कमिटी प्रमुख ब्र० कु० पारूल बहन ने दी। मंगलवार को गोरखपुर प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता को संपादित करते हुए उन्होंने कहा कि उक्त अभियान में आयोजित सत्रों को सम्बोधित करने हेतु मुम्बई के सुविख्यात इण्टरनेशनल मोटिवेशनल ट्रेनर ब्र० कु० डा० प्रो० ई० वी० स्वामीनाथन् गोरखपुर प्रवास करेगें। साथ ही संस्था के मुख्यालय माउण्ट आबू राजस्थान के समाज सेवा प्रभाग के मुख्यालय संयोजक ब्र० कु० विरेन्द्र शाह ब्र० कु० महावीर, संस्था के वाराणसी जोन के मिडिया एवं पी० आर० प्रभारी ब्र० कु० विपिन, अजमेर से ब्र० कु० अंकिता बहन, ब्र० कु० बेला दीदी, पड़ोसी देश नेपाल के बुटवल से ब्र० कु० कमला दीदी आदि भी हमारे बीच उपस्थित रहेगें। आगे जानकारी देते हुए संस्था के सिसवा बाजार प्रभारी ब्र० कु० मनोज बहन ने कहा कि इस दौरान विश्वविद्यालय के अलावा एम्स, मेडिकल कालेज आदि के साथ शहर के विभिन्न प्रतिष्ठित कालेजों, संघ-संस्थाओं एवं अनेक संगठनों के बीच विशेष कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

विद्यालय में सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले छात्र छात्राओ को किया गया सम्मानित

  मीरजापुर। जय हिन्द विद्या मंदिर इंटर कालेज अहरौरा सर्वाधिक अंक हासिल कर जनपद स्थान …