Breaking News

कैबिनेट मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद ने किया प्रेस वार्ता

 

रिपोर्ट ब्यूरो

 

गोरखपुर। 9 अगस्त दिन मंगलवार को निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद ने गोरखपुर में प्रेस वार्ता के दौरान अपने संम्बोधन में कहा कि निषाद पार्टी को इस मुकाम तक पहुंचाने में मछुवा समाज का महत्वपूर्ण योगदान है। अपनी बात को एक शायराना अंदाज में कहते हुए उन्होंने समझाया कि ” समुंदर में भले ही पानी अपार है, परंतु सच तो यही है की वह नदियों का उधार है “। डा. संजय निषाद ने कहा कि मछुआ समुदाय ने मेरी त्याग, तपस्या और कुर्बानियों का मूल्यांकन किया है। डॉक्टर संजय निषाद ने कसरवल के आंदोलन के बारे में कहा कि 07 जून 2015 कसरवल की लड़ाई में मैंने अपने एक भाई को गवां दिया, लेकिन सत्य की लड़ाई में ना तो मैं पीछे नहीं हटा और ना ही मेरी पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुझे पीछे हटने दिया। कसरवल आंदोलन में मैं जेल गया, लाठियां खाई है। मैंने अपने पिछड़े, शोषित और कमजोर समाज को हक दिलाने का बीड़ा उठाया है और अपने लक्ष्य की तरफ अपने लोगों के दम पर लगातार आगे बढ़ता रहा। जब मछुआ समुदाय अपना सर उठा कर जीना शुरू कर रहा है तो समाज के कुछ ठेकेदार परेशान हैं। इसीलिए समय समय पर दुष्प्रचार का हथकंडा अपनाते हैं। लेकिन मैं सीना ठोक कर उन्हें बताना चाहता हूं कि मैं डरने और डिगने वाला नहीं हूं। डा . संजय निषाद ने बताया कि इतिहास में पहली बार हुआ है कि मछुआ समुदाय का एकमात्र बेटा अपने समुदाय को संवैधानिक अधिकार दिलाने के लिए सड़क पर संघर्ष करते करते सदन तक पहुँचकर, केंद्र के साथ प्रदेश के दोनों सदनों में बीजेपी के सहयोगी निषाद पार्टी के 11 विधायकों के साथ वकालत करता है। माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के कुशल नेतृत्व में मत्स्य मंत्रालय को अलग कर मछुआ समुदाय के कल्याण के लिए 20 हजार करोड़ का बजट दिया गया है। उत्तर प्रदेश के मेरे मछुआ भाइयो के लिए इस साल के लिए केंद्र से 250, करोड़ रुपये दिए और निःशुल्क दुर्घटना बिमा भी लागू है। माननीय मुख्यमंत्री पूज्य योगी महाराज जी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने निषाद समाज के उत्थान के लिए करोड़ो रुपए का निषाद राज बोट योजना, मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना को लागू किया गया है, माननीय मुख्यमंत्री जी ने 25 करोड़ का बजट ” मछुआ कल्याण कोष की स्थापना और प्रयागराज श्रृंगवेरपुर धाम महाराज गुह्यराज निषाद के किले को पर्यटक स्थल घोषित कर भगवान श्रीराम और निषाद राज की गले मिलते मैत्री मूर्ती की स्थापित हेतु विधान सभा और विधान परिषद से बजट दिया है। जिसमें मछुआ समाज के प्रतिभावान लोगों के कल्याण के लिये प्रावधान किया गया है। डा. निषाद जी ने बताया कि इससे पूर्व कभी भी मछुआ समाज के लिए कुछ नहीं किया गया है, अभी तो यह शुरुआत है आने वाले समय में मछुआ समाज के उत्थान , जीवन स्तर में सुधार और विकास की मुख्यधारा से जोड़ने को लेकर कई योजनाओं को संचालित किया जाएगा। डा. निषाद जी ने मछुआ आरक्षण के संबंध में कहा कि पूर्व की सरकारों ने आरक्षण के मुद्दे को इतना जटिल बना दिया था कि उसको सुलझाने में समय लग रहा है। श्री निषाद जी ने माननीय मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी ने तळप को पत्र लिखकर जिस मुद्दे को हम सड़क पर उठा रहे थे उसका संज्ञान लिया और केंद्र सरकार को ल्छा को पत्र लिखकर जानकारी मांगी, जिस पर तळा ने आरक्षण संबंधित पत्र को सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता मंत्रलाय को अपनी स्वीकृति पत्र भेजा है। 07 जून 2015 कसरवल के मुकदमों की वापसी के लिए अधिकारिक रूप से पहल जारी है जल्द ही सुखद समाचार प्राप्त होंगे। डा. निषाद जी ने कहा कि शिर्ष नेतृत्व और माननीय मुख्यमंत्री पहल जारी है जल्द ही सुखद समाचार प्राप्त होंगे।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

मवई अयोध्या – खाकी वाले गुरुजी को भेंट किया उनकी तस्वीर का पेंसिल स्केच

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या 3 मई – जनपद अयोध्या के पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय …