Breaking News

पैदल मार्च कर कांग्रेसियों ने महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार को लेकर भरी हुंकार

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर। चिल्लूपार विधान सभा क्षेत्र के कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार को लेकर डॉ विजयानंद तिवारी के नेतृत्व में पैदल मार्च निकाल नारेबाजी कर सरकार विरोधी नारे लगाए।इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ विजयानंद तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार में महंगाई व बेरोजगारी चरम पर है। महिलाओं के ऊपर अत्याचार हो रहे है। डीजल पेट्रोल खाद्य सामग्री के समान आसमान छू रहे हैं। उत्तर प्रदेश में जंगलराज कायम है। आए दिन हत्या लूट बलात्कार होते हैं। इस सरकार में सबसे ज्यादा ब्राह्मणों की हत्या हुई है।यह सरकार ब्राह्मण विरोधी है। बड़हलगंज में नेताजी सुभाष चंद्र पार्क दयनीय दुर्दशा है।जिसे देखकर तरस आती है कि आजाद हिंद फौज के जननायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा लगी है वहां पर कूड़ादान बना हुआ है। वहां पर वाहनों का भंडार लगा हुआ है और पार्क पर अतिक्रमण हुआ है।युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। नौकरिया मिल नहीं रही है। कल कारखाने उद्योग धंधे सब के सब बंद पड़े हुए हैं। कोरोना जैसी महामारी में लोग अपने घरों पर बैठे हैं। कोई उद्योग धंधा नहीं चल रहा है।पैदल मार्च करते हुए रामलीला मैदान से चलकर कोतवाली होते हुए सोती चौराहा जामा मस्जिद काली चौरा पटना तिराहा होते हुए कालेज रोड पहुंची। जहां इंदिरा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का समापन किया गया है।इस दौरान जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान जिला संगठन मंत्री जितेंद्र पांडेय जिला महासचिव सुनील तिवारी साहिल विक्रम तिवारी सोनिया शुक्ला विक्रान्त साहनी गणेश शंकर पांडेय गणेश मिश्रा कमलेश यादव चंद्रभान राय विष्णु दत्त मिश्रा संत कुमार राय छबि लाल यादव सहित आदि कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

मवई अयोध्या – रूदौली नगर में सपा का उप चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन

मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या 8 मई – फैजाबाद 54 लोक सभा चुनाव में समाजवादी …