Breaking News

दिव्यधाम में मेमोग्राफी वैन में हुई महिलाओं के ब्रेस्ट कैंसर की जांच

 

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

 

फरीदाबाद:सूरजकुंड रोड स्थित सिद्धदाता आश्रम एवं श्री लक्ष्मीनारायण दिव्यधाम में महिलाओं में बे्रस्ट जांच के लिए शिविर का आयोजन किया गया। रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद संस्कार के सहयोग से आयोजित इस शिविर का गुरु महाराज जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य महाराज ने उद्घाटन किया। इस अवसर पर गुरु महाराज ने कहा कि कैंसर एक बहुत बड़ी बीमारी है लेकिन अच्छी बात यह है कि समय पर पता चलने पर आज इसका इलाज संभव है। पहले तो यह किसी को होना ही नहीं चाहिए। इसके लिए अपनी नियमित जांच करवाएं और यदि हो भी जाए तो सकारात्मकता और मैडिकल देखरेख में इलाज करवाएं।

आजकल कैंसर ठीक होने के अनेक मामले आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमको अपने स्वास्थ्य के बारे में सजग रहना चाहिए। जो व्यक्ति स्वस्थ होता है वह सभी कार्य अच्छे से पूर्ण करता है। उन्होंने मेमोग्राफी वैन के स्टाफ और रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद संस्कार के सभी सदस्यों को आशीर्वाद एवं प्रसाद प्रदान किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद के चार्टर प्रेजिडेंट राष्ट्रीय कवि दिनेश रघुवंशी ने कहा कि सिद्धदाता आश्रम के सेवा प्रकल्पों के बारे में सभी प्रशंसा करते हैं। यह एक दिव्य स्थान है जहां आने वालों की मन्नतें पूर्ण होती हैं। कार्यक्रम में क्लब के प्रेसीडेंट मनोज सिंधु,प्रोजेक्ट चेयरमैन राकेश अग्रवाल,मुकेश बंसल,अनुराग गर्ग आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

अवैध खनन के खिलाफ अभियान का तीसरा दिन

एक जेसीबी मशीन, एक एलएनटी मशीन, एक ट्रक एवं 06 टैक्टर ट्रोलियां जब्त (प्रमोद कुमार …