अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा
अयोध्या- लूट का विरोध करने पर लुटेरों ने गृह स्वामी को मारी गोली, भोर में लगभग 3:00 बजे घर में घुसे थे लुटेरे,आहट मिलने पर गृह स्वामी ने लुटेरों से की हाथापाई, गोली मारकर लुटेरे छत के रास्ते से भागे, घायल गृह स्वामी संतोष वर्मा को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, थाना पूराकलंदर के मानापुर मजरे खड़कपुर गांव का मामला।