अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा
बीएसपी सांसद रितेश पांडे ने पार्टी छोड़ी, बीएसपी प्रमुख मायावती को भेजा इस्तीफा
अंबेडकरनगर- अम्बेडकरनगर से सांसद रितेश पांडेय ने बीएसपी छोड़ी, दिल्ली में ज्वाइन करेंगे भाजपा, बीएसपी पर आरोप लगाया कि लंबे समय से उन्हें न पार्टी की बैठकों में बुलाया जा रहा है और न ही नेतृत्व के स्तर से कोई संवाद किया का रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि पार्टी को अब उनकी आवश्यकता नहीं है, इसलिए इस्तीफ़ा देने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है।
आज दिल्ली में बीजेपी में एक अहम ज्वाइनिंग हो रही है,पार्टी मुख्यालय पर 12 बजे ज्वाइनिंग होगी,बीएसपी सांसद रीतेश पांडे आज बीजेपी में शामिल होंगे।