Breaking News

ब्रेकिंग अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा

अयोध्या।
राम मंदिर निर्माण समिति के पहले दिन की बैठक हुई संपन्न। बैठक में मंदिर निर्माण की प्रगति को लेकर भी चर्चा। पहले दिन के बैठक के बाद ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय का बयान। मंदिर निर्माण की समय सीमा अब दिसंबर की बजाए अक्टूबर 2023 की गई निश्चित। 2024 मकर संक्रांति के बाद भगवान राम लला होंगे भव्य मंदिर में विराजमान। 14 फुट ऊंचाई तक गर्भ गृह ले चुका है आकार। मंदिर में 35 एमएम मोटा होगा मकराना मार्बल का फर्श।मंदिर के फर्श में किया जाएगा कालीन नुमा नक्काशी। मकराना मार्बल में 15 इंच गहराई तक की जाएगी नक्काशी। राम जन्मभूमि परिसर में 25000 श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क बनाया जाएगा यात्री सुविधा केंद्र।रामलला के मंदिर में होंगे 12 दरवाजे ।महाराष्ट्र के टीक लकड़ी से बनाए जाएंगे रामलला के मंदिर के दरवाजे।भारत सरकार की संस्था फॉरेस्ट इंस्टीट्यूट ने मंदिर के दरवाजों के लिए लकड़ी किया है चयनित। कार्रदायी संस्था टाटा कंसल्टेंसी और एलएनटी के इंजीनियरों ने महाराष्ट्र में जाकर लकड़ी का किया सर्वे। दरवाजों के आकार में लकड़ियों को लिया गया है आकार।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – श्रीराम नवमी के उपलक्ष्य में मां कामाख्या धाम परिसर में लगने वाला मेला हर्षोल्लास के साथ खुशनुमा माहौल में हुआ संपन्न

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या 19 अप्रैल – तहसील रुदौली अंतर्गत विकास खंड मवई …