Breaking News

संगम ग्रुप में विजिट कर छात्रों ,छात्राओं को इंडस्ट्री विस्तार व कपड़ा बनाने की प्रोसेस से अवगत कराया

बीगोद — शनिवार को उपखंड मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों ने संगम ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज का किया विजिट कर

शुक्रवार को संगम ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज भीलवाड़ा की ओर से स्पॉन्सर एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण में स्थानीय विद्यालय के कक्षा 11 में 12 के छात्र छात्राओं ने सबसे पहले संगम कारपोरेट हाउस का भ्रमण किया जिसमें ग्रुप मैनेजमेंट कमेटी ने इंडस्ट्रीज का विस्तार से डिजिटल परिचय दिया कमेटी द्वारा विद्यार्थियों से कैरियर संबंधी प्रश्न भी किए गए। तत्पश्चात स्पिनिंग एवं वीविंग मशीनरी का विजिट करवाया तथा कपड़ा बनाने की प्रोसेस से अवगत कराया।

इसके बाद सभी विद्यार्थियों ने संगम यूनिवर्सिटी का विजिट किया जहां मार्केट हेड एवं विभिन्न डिपार्टमेंट के प्रभारियों द्वारा विद्यार्थियों के साथ कैरियर चुनाव हेतु विस्तृत चर्चा की। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने हरणी महादेव ,स्मृति वन ,चामुंडा माता मंदिर का भ्रमण किया ।

यह शैक्षिक दृष्टि से विद्यार्थियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण एवं ज्ञानवर्धक रहा। इस दौरान मॉडल स्कूल मांडलगढ़ के प्रधानाचार्य श्री राजेंद्र सिंह राणावत, श्रीमती हेमा धाकड़ व्याख्याता (गणित), श्री अमित कुमार शर्मा व्याख्याता (रसायन विज्ञान) श्रीमती शीला टेलर वरिष्ठ अध्यापिका, श्री लोकेश धाकड़ प्रयोगशाला सहायक आदि उपस्थित रहे।( फोटो कैप्शन- विजिट के दौरान विद्यार्थी लेते जानकारी )
फोटो प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

नगर माहेश्वरी युवा संगठन के चुनाव निर्विरोध हुए संपन्न

  अध्यक्ष अर्चित मूंदड़ा निर्विरोध निवार्चित, सीए अंकित लाखोटिया बने मंत्री बीगोद–(प्रमोद कुमार गर्ग) दक्षिणी …