Breaking News

Breaking: 5 वारदातों का खुलासा, 1 मोटर साईकिल जब्त

 

मनीष दवे IBN NEWS

भीनमाल -पुलिस ने गुरुवार को एक बाइक चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक बाइक बरामद की है। पुलिस निरीक्षक रामेश्वर भाटी ने बताया कि चोरी के एक मामले में पुलिस ने जांच करते हुए चेतन कुमार उर्फ शैतानाराम निवासी वाडाभाडवी को दस्तयाब कर पूछताछ की। जिसमें आरोपी ने भीनमाल स्थित हाई स्कूल के पीछे से बाइक चोरी की वारदात कबूल की। जिस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी से ओर भी वारदातें खुलने की संभावना है। आरोपी ने भीनमाल से 3 बाइक और बागोड़ा व सांचौर से 1-1 वारदात कबूल की। पुलिस इससे अन्य वारदातों को लेकर पूछताछ कर रही है।

 

कार्यवाही पुलिस टीम में Ci रामेश्वर भाटी , पुनमचंद , रामलाल, मदनलाल पुलिस थाना भीनमाल

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

भीलवाड़ा – भजनलाल सरकार कृषकों की राह कर रही आसान— किसानों को कृषि यंत्र खरीद पर मिलेगा 50% तक अनुदान

Ibn news Team (प्रमोद कुमार गर्ग) भीलवाड़ा, 04 सितम्बर। खेती–किसानी में कृषकों द्वारा बुआई, जुताई …