Breaking News

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुघली में हुआ ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन

Ibn24×7news
घुघली महराजगंज
स्थानीय नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया जिसमें कई विभाग के स्टाल लगा कर सरकारी योजनाओं के बारे में लोगों को विस्तार से जानकारी दी गई।

ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले के कार्यक्रम में सबसे पहले मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ किया गया। इसमें 405 मरीजों का इलाज कर दवा वितरित की गई। भाजपा केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने फीता काटकर इस मेले का शुभारंभ किया। भाजपा केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर है। इस समय संचारी रोग का सीजन चल रहा है। इसको देखते हुए स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य मेला आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि लोग अपना नि:शुल्क इलाज करा सकें। सीएमओ एके श्रीवास्तव ने बताया कि मेला में स्वास्थ्य विभाग, पंजीकरण, कोविड टीकाकरण, नियमित टीकाकरण, परिवार नियोजन, आयुष्मान कार्ड, टीबी, बलगम जांच, नेत्र रोग, स्त्री रोग, बाल रोग, दंत चिकित्सा, मानसिक स्वास्थ्य, किशोर स्वास्थ्य, आयुष चिकित्सा, संक्रामक रोग, कुष्ठ उन्मूलन, तंबाकू कार्यक्रम, वृद्धा पेंशन, स्वच्छ भारत मिशन, कल्याण, डिपार्टमेंट ऑफ फूड सेफ्टी, सूचना एवं प्रचार विभाग, युवा और कार्यक्रम खेल विभाग व एंबुलेंस स्टाल लगाए गए। मेला में सामान्य चिकित्सा, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार नियोजन परामर्श, मोतियाबिंद की जांच, आंख, कान, नाक और गले की जांच की सुविधा और दंत चिकित्सा जांच, त्वचा की जांच, पोषण के लिए परामर्श, एड्स नियंत्रण के लिए परामर्श, कुष्ठ नियंत्रण, टीबी नियंत्रण, मलेरिया और आंखों की जांच की सुविधा उपलब्ध थी। धूम्रपान और तंबाकू के सेवन से बुरे प्रभाव की जांच, कैंसर नियंत्रण जागरूकता समेत अन्य विभागों के इलाज संबंधी सेवाएं भी दी गई। सीएचसी प्रभारी डॉ अमित विक्रम सिंह ने बताया कि सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करने और उससे लाभान्वित करने के उद्देश्य से मेले का आयोजन किया गया है। शिविर में आयुष्मान भारत हेल्थ और वेलनेस सेंटर, जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन एवं मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम, संचारी एवं गैर-संचारी रोगों की रोकथाम के बारे में जागरूक किया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, विशिष्ट अतिथि सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला,मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अशोक कुमार श्रीवास्तव, महराजगंज अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश कुमार,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जिला कार्यक्रम प्रबंधक नीरज सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक व सभी स्टाफ मौजूद रहें।रिपोर्ट फणीन्द्र कुमार मिश्र

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

गाजीपुर: नुसरत के साथ नामांकन स्थल पहुचे सपा उम्मीदवार अफजाल अंसारी नामांकन स्थल

Ibn news Team गाजीपुर गाजीपुर:- निर्धारित तिथि के अनुसार आज अफजाल अंसारी नामांकन स्थल न्यायालय …