Breaking News

बिजासन माता 10 किलोमीटर पैदल चल त्रिवैणी संगम मे हवन पुर्णाहुति भस्मी किया विर्सजन

 

बैडबाजो , झंडो के साथ मार्ग पैदल चलते भक्तों का लोगो ने स्वागत सत्कार किया

त्रिवैणी पहुचने हवन पूर्णाहुति के यजमानों यज्ञ भजन कीर्तन कर पूजा अर्चना की


बीगोद– मानपुरा बिजासन माता शक्ति पीठ 12 खेड़ा के तत्वाधान में चल रही सात दिवसीय भागवत कथा महोत्सव के दौरान पंडितो द्वारा प्रतिदिन हवन, जप पूजा अर्चना की इस दौरान भागवत कथा के अन्तिम दिन दुर्गा सप्तशती पाठ के साथ मन्त्रोच्चारण द्वारा हवन की पूर्णाहुति हुयी।

हवन पूर्णाहुति की भस्म को त्रिवैणी संगम मे प्रावहित करने को सोमवार को सुबह बैंड बाजे ढोल नगाड़े झंडू के साथ बिजासन माता से 10 किलोमीटर दूर से हवन जोडे, भक्त जन पैदल चलकर भगवान चारभुजानाथ व बिजासन माता के जयकारे लगाते, नाचते, गाते झूमते निकले इस दौरान मार्ग मे स्वागत किया उसके बाद त्रिवैणी संगम भोलेनाथ मन्दिर पहुंचे पर जहां पंडित नरेश जोशी के साध्निय मे भगवान भोलेनाथ का अभिषेक, यज्ञ कर, पूजन पाठन, आरती के बाद हवन पुर्णाहुति की भस्म को पंडित द्वारा मंन्त्रोचार ,बिजासन माता, चारभुजा नाथ के जयकारों के साथ त्रिवैणी संगम भस्मी को प्रवाहित कर सुख समृद्धि की कामना कर परिक्रमा लगायी और बडो से आशीर्वाद लेकर नृत्य किया।

( फोटो कैप्सन– 1-त्रिवैणी संगम मे भस्मी को विसर्जन को लेकर पूजा अर्चना करते
2- बिजासन माता भक्त झंडे रथ के साथ पैदल भस्मी लाते)

फोटो प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

नगर माहेश्वरी युवा संगठन के चुनाव निर्विरोध हुए संपन्न

  अध्यक्ष अर्चित मूंदड़ा निर्विरोध निवार्चित, सीए अंकित लाखोटिया बने मंत्री बीगोद–(प्रमोद कुमार गर्ग) दक्षिणी …