अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा
अयोध्या।
करवा चौथ के दिन बेटे ने मां-बाप को उतारा मौत के घाट, करवा चौथ पर पत्नी ने धारण किया था व्रत, नशे में पहुंचकर पत्नी से हुई कहा सुनी, पत्नी से कहा सुनी के बाद मां बाप ने किया था हस्तक्षेप, शराब के नशे में बेटे ने मां बाप पर फावड़े से किया हमला, जिला अस्पताल में हुई दोनों की मौत, थाना इनायतनगर के सागर पट्टी गांव का मामला, हत्या के बाद पुत्र हुआ फरार।