Breaking News

भूलेख तकनीकी मैनपावर को 1 साल से नही मिला वेतन, नाराज कर्मचारियों ने फिर जिलाधिकारी को सौप ज्ञापन

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर। जनपद गोरखपुर के समस्त तहसील अंतर्गत भूलेख कार्यालय में श्रेणी 1 व 2 की तहसीलों में 4-4 व श्रेणी 3 व 4 के तहसीलों में 2-2 तकनीकी मैन पावर की नियुक्ति है जनपद के समस्त तकनीकी मैन पावर का ₹17500 मानदेय माननीय राजस्व परिषद द्वारा निर्धारित है जो कि विगत 1 वर्ष अगस्त 2020 से कार्यरत कर्मचारियों का भुगतान नहीं हो रहा है | समस्त कर्मचारियों का वेतन भुगतान न होने से उनके परिवार पर आर्थिक एवं वित्तीय संकट उत्पन्न हो गई है मीडिया से बात करते हुए राहुल श्रीवास्तव राज नारायण मिश्रा अमर चौधरी एवं समस्त तकनीकी मैन पावर द्वारा बताया गया कि हम समस्त प्रार्थी गणों द्वारा माननीय जिलाधिकारी महोदय गोरखपुर को पूर्व में दो बार प्रार्थना पत्र दिया गया है एवं रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश सरकार एवं मंडल आयुक्त महोदय मंडल गोरखपुर को भी अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया है परंतु 1 वर्ष व्यतीत हो जाने के बाद भी हमारे समस्याओं का समाधान नहीं हो सका | जिसके क्रम में जनपद के समस्त तकनीकी मैनपावर द्वारा पुनः नवागत जिलाधिकारी महोदय गोरखपुर को पत्रक दिया गया एवं साथ ही में अवगत कराया गया कि प्रदेश के समस्त जनपद के तहसीलों में कार्यरत तकनीकी मैन पावर ओं का भुगतान वर्तमान समय में हो रहा है साक्ष्य स्वरूप भुगतान हो रहे जनपदों के कार्यरत कर्मचारियों के चेक की छाया प्रति व अन्य साक्ष्य भी उपलब्ध कराए गए हैं एवं मांग की गई की अन्य जनपदों के तहसीलों की भांति व एक ही परिषद आदेश होने के कारण हम समस्त प्रार्थी गणों का बकाया वेतन भुगतान किया जाए एवं अनुबंध प्रक्रिया प्रयोक्ता प्रभार श्रीमान उप जिलाधिकारी स्तर से नियमित किया जाए जिसको लेकर फिर कर्मचारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

मवई अयोध्या – रूदौली नगर में सपा का उप चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन

मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या 8 मई – फैजाबाद 54 लोक सभा चुनाव में समाजवादी …