Breaking News

बैनर व पोस्टर हटे प्रशासन ने चलाया आचार संहिता का डंडा

पालिका प्रशासन ने जेसीबी मशीन के मदद से 50 से ज्यादा बैनर होर्डिंग्स पोस्टर हटवाया

मीरजापुर। छानबे 395- विधानसभा उपचुनाव की अधिसूचना जारी होते ही जिले में आचार संहिता का डंडा चलना शुरू हो गया। आदर्श आचार चुनाव संहिता लागू होने के बाद दिन बुधवार को सार्वजनिक स्थलों पर लगाए गए राजनीतिक दलों के होर्डिंग तथा बैनर-पोस्टर हटाने का काम शुरू हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार छानबे विधानसभा (395) सीट से राहुल प्रकाश कोल जीते हुए थे जिससे विधायक राहुल प्रकाश कोल की कैंसर से मौत हो गई थी जिसमे छानबे विधानसभा (395) सीट रिक्त हो गई थी। वही दिन बुधवार को चुनाव आयोग द्वारा उपचुनाव की अधिसूचना जारी होते ही मीरजापुर जनपद में धारा 144 लागू कर दी गई है।

नगर पालिका परिषद अहरौरा प्रशासन ने जेसीबी व डंफर के मदद से नगर में अभियान चलाकर चौक-चौराहों व सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए राजनीतिक दलों के बैनर व पोस्टर हटाकर जब्त कर लिए। अभियान के पहले दिन नगर के विभिन्न स्थानों से लगभग 50 से अधिक होर्डिंग्स व बैनर हटाए गए।
उपचुनाव 10 मई को और उपचुनाव की नतीजा मई को आएगा।

 

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – श्रीराम नवमी के उपलक्ष्य में मां कामाख्या धाम परिसर में लगने वाला मेला हर्षोल्लास के साथ खुशनुमा माहौल में हुआ संपन्न

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या 19 अप्रैल – तहसील रुदौली अंतर्गत विकास खंड मवई …