मध्य विद्यालय पचरूखा के छात्रों ने WWF इंडिया ‘एक पृथ्वी : वाल्मीकि’ कार्यक्रम के तहत कचरा प्रबंधन आदि के बारे में जाना
उत्क्रमित मध्य सह उच्च विद्यालय, पचरूखा, बगहा 2 में WWF इंडिया के परियोजना अधिकारी बांकेलाल प्रजापति ने विद्यालय के शिक्षक सुनिल कुमार एवं शक्ति प्रकाश एवं अपने सहकर्मी के साथ ‘एक पृथ्वी : वाल्मीकि’ कार्यक्रम एवं मध्य विद्यालय, पचरूखा के तत्वाधान में वर्ग 6 एवं 8 के बच्चों को कचरा प्रबंधन, वन संरक्षण, जैव विविधता, जल संरक्षण आदि की जानकारी दी गई जिसमें उपस्थित विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
उक्त बातें विद्यालय के मीडिया प्रभाग का कार्य देखने वाले शिक्षक सुनिल कुमार ने बताई। आगे बताया कि बच्चों को पूर्व में दी गई वर्गवार ‘एक पृथ्वी’ पुस्तक को पढ़ाया गया एवं उपरोक्त कचरा प्रबंधन, वन संरक्षण, जैव विविधता, जल संरक्षण आदि के संदर्भ में जानकारी को लेकर छात्र मूल्यांकन परीक्षा ली गई तथा अंत में एसेम्बली के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गई|
जिसमें विद्यालय के उपस्थित सभी छात्रों ने हिस्सा लिया। मौके पर विद्यालय के प्रभारी शिक्षक धर्मेद्र कुमार ‘भारती’, सुनिल कुमार, अभिमन्यु कुमार, महेश कुमार, शशि कुमारी, नरेन्द्र कुमार पाण्डेय एवं शक्ति प्रकाश उपस्थित रहें।
रिपोर्ट विजय कुमार शर्मा ibn24x7news प,च,बिहार