Breaking News

अयोध्या-यातायात कार्यालय जनपद

नव वर्ष 2023 दिनांक 01.01.2023 को समय प्रातः 04:00 बजे से डायवर्जन व्यवस्था लागु रहेगा।
1. अयोध्या शहर की तरफ से अयोध्या धाम आने वाले कामर्शियल वाहन / आटो विकम वाहनो का गुप्ता होटल से प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा व महोबरा चौराहा, आशिफ बाग चौराहा, रामघाट चौराहा, बालु घाट बैरियर होते हुए साकेत बैरियर तक ही जायेगें उसी रास्ते अयोध्या शहर ही तरफ जायेगें।
2. लकडमंडी चौराहा से सभी प्रकार के वाहनों को लोलपुर हाइवे बस्ती की तरफ से डायवर्ट किया जायेगा।
3. लकडमंडी चौराहा व दुर्गागंज माझा की ओर से पुराना सरयू पुल की तरफ आने वाले दो पहिया वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
4. बाह्य जनपदों से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन साकेत पेट्रोल पम्प बैरियर तक ही आयेंगे।
5. बन्धा तिराहा (नयाघाट) से अन्दर आने वाले सभी प्रकार के वाहनो का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा।
6. साकेत पम्प बैरियर आटो / विक्रम बालूघाट बैरियर, रामघाट चौराहा, आशिफबाग, महोबरा चौराहा, गुप्ता होटल से जायेगें।
7. साकेत बैरियर से नयाघाट की तरफ आने वाले सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगें ।
8. दीनबनधु से छोटी छावनी की तरफ सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगें।
9. रामघाट चौराहे से हनुमानगढ़ी की तरफ एवं दीनबन्धु की तरफ चार पहिया एवं पहिया वाहन वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगें।
10. श्रीराम अस्पताल तिराहा व दन्तधावन कुण्ड तिराहा से नयाघाट की तरफ सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगें।
11. अयोध्या धाम में निवास करने वाले लोग परिक्रमा मार्ग के रास्ते गैस गोदाम, चकतीर्थ व महोबरा होते हुए अपने गनतव्य को जायेगें।

नोट-उपरोक्त यातायात व्यवस्था आवश्यक सेवाओ पर लागू नही होगी।
पार्किंग व्यवस्था
लखनऊ /बस्ती / गोण्डा / बलरामपुर की तरफ से आने वाले वाहनों की पार्किंग
1. साकेत पेट्रोल पम्प के बाये खाली मैदान पार्किंग (भारी वाहन)
2. साकेत पेट्रोल पम्प के दाहिने खाली मैदान पार्किंग (भारी वाहन)
3. फटिकशिला का खाली मैदान पार्किंग (चार पहिया, दो पहिया)
4. बिजली घर का पक्का मैदान पार्किंग (वी०आई०पी०)
5. अयोध्या शहर की तरफ से आने वाले दो पहिया वाहनों की पार्किंग रेलवे स्टेशन अयोध्या धाम में पार्क करेगें।

कैण्ट, पंचमुखी महादेव मन्दिर की तरफ से गुप्तारघाट / कम्पनी गार्डन आने वाले वाहन नवीन पक्की पार्किंग में पार्क करेगें।

कम्पनी गार्डन / गुप्तारघाट की तरफ आने वाले वाहन महाराणा प्रतिमा स्थल के समीप वाहनों का पार्क करेगें।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर:बीच शहर घंटो दहकती रही आग ब्रांडेड शोरूम रुम सहित इलेक्ट्रिक की दुकान गोदाम सबकुछ खाक

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट शहर के बीच विशेश्वरगंज चौकी के सकलेनाबाद मंदिर …