मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS
सर्व समाज को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है सपा – अवधेश प्रसाद
अयोध्या – समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री सांसद अवधेश प्रसाद का अयोध्या स्थित टेढ़ी बाजार चौराहा पर निषाद पंचायती राज मंदिर के वार्षिक सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए ।
उनके साथ समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव का भी स्वागत हुआ । इस अवसर पर बतौर मुख्य सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि आज अयोध्या की धरती पर जो स्वागत निषाद समाज के लोग कर रहे हैं । यह आने वाले दिनों में एक नया इतिहास लिखा जाएगा । श्री प्रसाद ने कहा समाजवादी पार्टी सभी समाज को लेकर चलने की बात करती है ।
श्री प्रसाद ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में प्रदेश के उपचुनाव में 10 सीटों पर समाजवादी पार्टी जीत हासिल करेगी । श्री प्रसाद ने कहा 2027 के चुनाव में समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार बनाएगी । उन्होंने आज के स्वागत मे शामिल सभी लोगों के प्रति आभार भी व्यक्त किया । सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा की पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यकाल में जितना विकास उत्तर प्रदेश का हुआ था । आज तक किसी भी सरकार ने नहीं किया । श्री यादव ने कहा आने वाले चुनाव में जनता भाजपा सरकार को हटाकर समाजवादी पार्टी की सरकार बनाएगी।
सपा जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि सांसद अवधेश प्रसाद व सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव का निषाद मंदिर में भव्य स्वागत हुआ इस अवसर पर मुख्य रूप से
अध्यक्ष इंद्रेश कुमार निषाद उपाध्यक्ष श्री राम प्रसाद निषाद मंत्री भगवान दास निषाद कोषाध्यक्ष मास्टर हरिकिशन निषाद श्री नाथ निषाद रामदुलार निषाद संजय निषाद भगवान दिन निषाद दीपक निषाद आदि लोग मौजूद रहे।