बीकापुरअयोध्या।
जहरीले जंतु के काटने से 7 वर्षीय मासूम बालक की मौत हो गई। कोतवाली क्षेत्र के रामनगर निवासी सुरजीत पुत्र चंद्रजीत को मंगलवार शाम घर पर खेलते समय किसी जहरीले जंतु ने डस लिया था। जानकारी होने पर परिजन उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर ले आए लेकिन हालत गंभीर होने के चलते चिकित्सक ने सीएचसी बीकापुर से जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय मासूम बालक की रास्ते में मौत हो गई बालक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अशोक यादव ने बताया कि पीड़ित परिवार बहुत गरीब है
