Breaking News

अयोध्या – स्वतंत्रता हमारे गौरव का प्रतीक – पारस नाथ यादव

मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS

अयोध्या – समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन गुलाब बाड़ी फैजाबाद अयोध्या पर स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया । समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने पार्टी कार्यालय पर ध्वजारोहण किया और स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर देश के लिए आहुति देने वाले शहीदों को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया,उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता हमारे गौरव का प्रतीक है। स्वतंत्रता दिवस पर श्री यादव ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के लिए हम सभी के पूर्वजों ने अपने जान की बाजी लगाकर भारत देश को आजाद कराया।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा कि देश के स्वतंत्रता सेनानियों ने जो संघर्ष किया है, उनकी वीर गाथाओं को हमेशा सुना जायेगा,आज उसी का परिणाम है कि हम सभी आजाद भारत देश के नागरिक हैं, श्री पांडे ने कहा कि महात्मा गांधी, भगत सिंह, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, सरदार वल्लभभाई पटेल, लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक, चंद्रशेखर आजाद, अशफाक उल्ला खान, आदि असंख्यक वीरो ने देश के लिए अपना सर्वस्व त्याग दिया।

महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि देश को आज़ाद कराने के लिए पूर्वजों द्वारा दी गई कुर्बानियों को हमेशा याद किया जाएगा, उन्होंने कहा कि देश के वीरों के बलिदान से ही है हम सब आजाद भारत में शुकून की सांस ले रहे हैं, इस अवसर प्रमुख रूप से महानगर महासचिव, हामिद जाफर मीशम, वरिष्ठ नेता बलराम मौर्य महानगर महिला सभा अध्यक्ष अपर्णा जायसवाल, पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री अमृत राजपाल, महिला सभा जिला अध्यक्ष श्रीमती सरोज यादव, बाबूराम गौड़, मोहम्मद असलम, मोहम्मद आसिफ खान, वाशी हैदर गुड्डू, मिर्जा सादिक हुसैन, अंसार अहमद बब्बन, मायाराम यादव, मंसूर इलाही, ननकन यादव, देवराज यादव, जगन्नाथ यादव, अर्जुन यादव सोमू ,सत्यनारायण मौर्य, राम भवन यादव, राम अजोर यादव, राकेश चौरसिया, अखिलेश पांडे, अखिलेश चतुर्वेदी, शाहनवाज लकी, विशाल यादव, राजेश कोरी, उषा कुमारी गुप्ता, भगवान दीन निषाद, प्रदीप निषाद, कृष्णा निषाद, नागेश्वर नाथ कोरी, प्रभुनाथ जायसवाल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

ब्रेकिंग न्यूज राज्य महिला आयोग की सदस्य अंजू प्रजापति पहुंची अयोध्या, सर्किट हाउस में मीडिया से की बातचीत,

  अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा अयोध्या अंजू प्रजापति का बयान, महिलाओं की समस्याओं को देखते …