Breaking News

अयोध्या-योगी सरकार की कैबिनेट बैठक आज

 

अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा

अयोध्या।
योगी सरकार की कैबिनेट बैठक आज लगभग 4 घंटे सीएम योगी रहेंगे अयोध्या के भ्रमण पर,11:00 बजे राम कथा पार्क पर मुख्यमंत्री का उतरेगा हेलीकॉप्टर, मंत्रि मंडल के सहयोगियो के साथ हनुमानगढ़ी व राम लला का करेंगे दर्शन पूजन, 12:00 बजे अंतर्राष्ट्रीय राम कथा संग्रहालय में शुरू होगी कैबिनेट की बैठक, 2019 में प्रयागराज में कुंभ मेले के दौरान हुई थी कैबिनेट की बैठक और अब 2023 में अयोध्या में हो रही कैबिनेट की बैठक, सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव प्रमुख सचिव भी बैठक में लेंगे भाग, प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह डीजीपी व सूचना निदेशक भी मौजूद रहेंगे, बैठक के बाद राम कथा पार्क में कैबिनेट में पास प्रस्ताव को लेकर होगी प्रेस ब्रीफिंग, 12:30 पर मीडिया रामकथा पार्क में आमंत्रित, पत्रकारों के पास अपना परिचय पत्र या मान्यता कार्ड जरूरी।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

देवरिया – मुख्य सड़क के किनारे ही जलता है नगरपालिका का कचरा प्रशासन मौन

प्रणव तिवारी,उपसम्पादक देवरिया।रविवार को जिम्मेदार अधिकारियों के नाक के नीचे व आंखों के सामने ही …