Breaking News

जागरूकता- श्रमिक कराएं अपना पंजीकरण

 

संवाददाता मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS मवई अयोध्या

14/08/2021 मवई अयोध्या – जिलाधिकारी रोस्टर के अनुसार आज दिनांक 13/8/2021को तहसीलदार रुदौली की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा बोर्ड के अंतर्गत असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को पंजीकरण कराए जाने तथा जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से तहसील रुदौली में बैठक परीक्षण कैंप का आयोजन किया गया बैठक में प्रज्ञा सिंह तहसीलदार रुदौली अयोध्या पल्लवी सिंह श्रम प्रवर्तन अधिकारी अयोध्या के साथ-साथ राजस्व विभाग के कर्मचारी कानून गो लेखपाल इत्यादि उपस्थित थे पल्लवी सिंह का परिवर्तन अधिकारी अयोध्या द्वारा उपस्थित सदस्यों को उत्तर प्रदेश असंगठित कर्मकार सामाजिक शिक्षा बोर्ड के अंतर्गत माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा दिनांक 9 जून 2021 को शुभारंभ किए गए पोर्टल www.upssbin की जानकारी देते हुए अवगत कराया गया,

कि इससे 45 प्रकार के कामगार जिसमें, धोबी, दर्जी,माली, मोची,नाई,बुनकर,कोरी,जुलाहा,रिक्शा चालक, घरेलू कामगार,कूड़ा बनाने वाले हाथ,ठेला चलाने वाले,फुटकर सब्जी वाला,फल फूल विक्रेता,चाय का ठेला लगाने वाले,फुटकर व्यापारी हमाल,कुली जनरेटर लाइट,उठाने वाला, कैटरिंग फेरीवाले मोटरसाइकिल बनाने वाले अथवा गेराज कर्मकार परिवहन में लगे व अन्य उत्पादों में स्वरोजगार करने वाले कर्मकार आते भी शामिल हैं वह मात्र ₹60 का शुल्क देकर अपने मोबाइल से अथवा जन सुविधा केंद्र सीएससी के माध्यम से ₹30 सीएससी शुल्क जमा कर पंजीकरण कराएं वर्तमान में प्रस्तावित योजनाओं मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत दुर्घटना वंश मृत्यु होने अथवा दिब्यांगता होने की दशा मे उनके वारिस को धनराशि रु०2.00लाख की आर्थिक सहायता देय होगी। मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत पंजीकृत कामगारों एवं उनके परिजनों को 05.00 लाख तक प्रत्ये वर्ष कौशल्य इलाज की निशुल्क सुविधा प्रदान की जाएगी,लाभान्वित हो सकते है। तहसीलदार रुदौली द्वारा उपस्थित लेखपालों को असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को पंजीकरण हेतु निर्धारित लक्ष्यों के सापेक्ष प्रत्येक लेखपालों को 55-55 का लक्ष्य गठित किया गया है!

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी देवरिया के द्वारा वाद विवाद का प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Ibn news Team DEORIA रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी देवरिया के द्वारा …