मीरजापुर 10 फरवरी 2024: आयुष मंत्रालय भारत सरकार के मंशा के अनुरूप भारतीय चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा किए जा रहे प्रयासों को सार्थक बनाने हेतु जनपद मिर्जापुर में यूनानी दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें जिले के सभी आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सालयों के चिकित्सा अधिकारियों के द्वारा विद्यालयों में यूनानी चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देने हेतु जागरूकता अभियान एवं विभिन्न स्थानों पर यूनानी चिकित्सा शिविर एवं औषधिय पौधों का वृक्षारोपण अभियान आयोजित किया गया
जिसमें जनपद वासियों को निशुल्क यूनानी चिकित्सा परामर्श के साथ-साथ निशुल्क यूनानी औषधियों का वितरण किया गया. यूनानी दिवस 2024 का आयोजन दिनांक 11 फरवरी दिन रविवार को राजकीय यूनानी चिकित्सालय खजूरी मिर्जापुर के प्रांगण में प्रातः 9:00 बजे से आयोजित की गई है जिसमें संगोष्ठी एवं निःशुल्क यूनानी चिकित्सा कैंप का आयोजन किया जाएगा प्रभारी क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ अजय गुप्ता ने इस कार्यक्रम में जनपद वासियों से बढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है