Breaking News

आशा ,एएनएम व आंगनबाड़ी द्वारा घर- घर जाकर लोगों को रोगों के प्रति किया जा रहा जागरूक

Ibn24×7news
बृजमनगंज महराजगंज
जनपद महराजगंज मे दो से तीस अप्रैल तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत घर -घर आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी द्वारा दस्तक देकर जागरूक किया जा रहा है।

जागरूकता के इसी क्रम में सीएचसी बृजमनगंज बीसीपीएम विनोद कुमार ने बताया कि दस्तक अभियान शुरु हो गया है जिसमे आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर परिवार के लोगों से मलेरिया, टीबी, सर्दी, जुकाम व बुखार (आईएलआई व सारी) से संबंधित सवालों को पूछने के साथ ही कुपोषित बच्चों की भी जानकारी ले रही हैं। अगर किसी को बुखार के लक्षण हों तो आशा कार्यकर्ता से छिपाए नहीं, बल्कि खुल कर बताएं क्योंकि बुखार का समय से पता चल जाने से जांच कर सही दिशा में इलाज हो सकता है। यदि किसी में बीमारी के लक्षण मिलते है या कोई अति कुपोषित बच्चा मिलता है तो इसकी सूचना वह संबंधित ब्लाक के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को देंगी। संबंधित विभाग सूचना के आधार पर आगे की कार्यवाही करेगा। इस बाबत आशा रानी देवी ने बताया कि क्षेत्र के लोगों को जागरूक करने के लिए एएनएम शोभा देवी के साथ रैली निकाली गई और लोगों को जानकारी देते हुए बताया गया कि शौच के लिए हमेशा शौचालय का प्रयोग करें तथा खाने से पहले और शौच के बाद अपने हाथ साबुन से जरूर धोयें। पीने एवं खाना बनाने के लिए हमेशा इंडिया मार्का हैंडपंप पाइप के पानी का ही प्रयोग कर घरों के आसपास नालियों में गंदा पानी न जमा होने देने साथ ही साथ अपने शरीर एवं अपने आसपास साफ सफाई रखकर मच्छरों से बचने के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करें। रिपोर्ट फणीन्द्र कुमार मिश्र

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

गाजीपुर: नुसरत के साथ नामांकन स्थल पहुचे सपा उम्मीदवार अफजाल अंसारी नामांकन स्थल

Ibn news Team गाजीपुर गाजीपुर:- निर्धारित तिथि के अनुसार आज अफजाल अंसारी नामांकन स्थल न्यायालय …