Breaking News

कन्टेनर ट्रक में लदी 930 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार

जिसकी अनुमानित कीमत 2.5 करोड़ रुपये हैं

अंग्रेजी शराब को हिमांचल प्रदेश से झारखण्ड ले जाकर ऊंचे दामों पर बिक्री कर देते है। सीमा वाले प्रदेश में नम्बर प्लेट चेंज करके प्रवेश किया जाता था

मीरजापुर।अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 एवं त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने तथा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने हेतु अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने तथा अवैध रूप से मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिया गया है।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना अहरौरा, एसओजी/सर्विलांस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। 17 मार्च को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर अहरौरा थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह, एसओजी प्रभारी संजय कुमार सिंह, सर्विलांस प्रभारी मानवेन्द्र सिंह आबकारी विभाग अखिलेश चन्द्र द्विवेदी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अहरौरा थाना क्षेत्र के सुकृत बार्डर बहद ग्राम हिनौता छातो के पास सघन चेकिंग कर कन्टेनर ट्रक अंकित वाहन संख्या JH 05 M 7932 (वास्तविक वाहन संख्या HR 55 M 7932) सवार एक अभियुक्त पवन कुमार पुत्र शिवराम निवासी साहा थाना साहा जनपद अम्बाला, हरियाणा को गिरफ्तार किया गया। बरामद वाहन की तलाशी ली गयी तो उपरोक्त कन्टेनर ट्रक में लदी हुई कुल 930 पेटी/11160 बोतल (प्रत्येक बोतल 750ml) अवैध अंग्रेजी शराब (नाइट क्वीन डिलक्स व्हीस्की ब्राण्ड) बरामद हुई।

उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में अहरौरा थाने पर धारा 419,420,467,468,471 व 60/63 आबकारी मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया। तथा शराब तस्करी में प्रयुक्त कन्टेनर ट्रक को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया।
पुलिस के पूछताछ में बताया गया कि अंग्रेजी शराब को हिमांचल प्रदेश से झारखण्ड ले जाकर ऊंचे दामों पर बिक्री कर देते है।

अभियुक्त द्वारा बताया गया कि बिक्री हेतु ले जा रहे शराब को विभिन्न प्रदेश की सीमाओं में प्रवेश करने से पूर्व वाहन का नम्बर प्लेट उस प्रदेश के अनुसार बदल देते है ताकि पकड़े न जा सके। उसी दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा सराहनीय कार्य करने वाली संयुक्त टीम को 25 हजार के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

विद्यालय में सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले छात्र छात्राओ को किया गया सम्मानित

  मीरजापुर। जय हिन्द विद्या मंदिर इंटर कालेज अहरौरा सर्वाधिक अंक हासिल कर जनपद स्थान …