Breaking News

सूने घरो की रैकी कर नकबजनी करने वाली गैंग का एक आरोपी, पुलिस थाना अन्नपूर्णा की गिरफ्त में

 

रिपोर्टर कंवलजीत सिंह

▪️ आरोपी के कब्जे से चोरी किये सोने के 7 लाख रूपये के आभूषण जप्त।

इंदौर – श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा शहर में चोरी, नकबजनी , मोबाईल एवं वाहन चोरी, संपत्ती संबंधी अपराध आदि पर अंकुश लगाने हेतु अपराधों में संलिप्त बदमाशों की पतारसी कर इनके विरूध्द कड़ी एवं प्रभावी कार्यवाही के लिये इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर पश्चिम- श्री महेशचंद जैन एवं अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन -2 इंदौर श्री प्रशांत चौबे के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी थाना अन्नपूर्णा गोपाल परमार द्वारा अपने थाने की टीमो को चोरी, नकबजनी , मोबाईल एवं वाहन चोरी संपत्ती संबंधी अपराध करने वाले अपराधियों की पतारसी कर वारदातो पर अंकूश लगाने हेतु आवश्यक दिशानिर्देश देकर टीमो को लगाया गया था।

इसी अनुक्रम में थाना अन्नपूर्णा इंदौर पर दिनांक 11.06.21 को फरियादी स्वाति खण्डेलवाल राठी पति उमंग राठी उम्र 40 साल निवासी 317 ऊषा नगर बैंक कालोनी इंदौर के द्वारा थाने पर उपस्थित होकर अपने सूने घर में अज्ञात आरोपी के द्वारा घर का ताला तोड़कर सोने व चांदी के आभूषण चोरी होने की सूचना पर थाना अन्नपूर्णा पर अपराध क्र 203/2021 धारा 457,380 भादवि का पंजीबध्द कर अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु त्वरित कार्यवाही कर निरी.गोपाल परमार द्वारा थाने से पुलिस टीम को लगाया गया एवं आरोपी की पतारसी हेतु संदिग्धो से पुछताछ की गई ।


इसी तारतम्य में आज दिनांक 19.06.21 को पतारसी टीम को देख कर गौपुर चौराहे से एक संदेही भागने लगा जिसे घेरा बंदी कर पकड़ा जिससे नाम पता पूछते अपना नाम कीर्तन पिता अंतर सिंह सिकलीकर उम्र 23 साल निवासी 113 आकाश नगर इंदौर का बताया जिसे थाने लाकर सख्ती से पुछताछ के दौरान उक्त अपराध मे आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर लगभग 8 दिन पहले आदित्य अस्पताल के पिछे मल्टी में प्रथम मंजिल ऊषा नगर बैंक कालोनी में चोरी की वारदात करना स्वीकार किया ।

 

आरोपी के कब्जे से चोरी किया मशरूका सोने के आभूषण कुल वजन करीब 150 ग्राम कीमती करीब 7 लाख रूपये का जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से उसके साथियों के संबंध में तथा थाने पर पंजीबध्द अन्य अपराधो के संबंध में पूछताछ की जा रही है, जिसमें खुलासा होने पर संबंधित के विरुद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी गोपाल परमार व उनकी टीम के उप निरी. प्रेम सिंह , उप निरी. विशाल नागवे , उप निरी नीलमणि ठाकुर , सउनि कैलाश जाट , आर. 2480 सुनील व आर 3883 धर्मेन्द्र , म.आर.4371 प्रिया राठौर की सराहनीय भूमिका रही ।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

सबका साथ-सबका सम्मान यही जीवन का आधार:राजेश भाटिया

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्किट नंबर 1 तथा ब्यापार …