Breaking News

अखिल भारतवर्ष मारवाड़ी सम्मेलन विजयवाड़ा में संपन्न

 

मनीष दवे IBN NEWS

 

विजयवाड़ा :-

 

1935 में अखिल भारतीय स्तर पर स्थापित मारवाड़ी सम्मेलन आज संपन्न हुआ विजयवाड़ा में हुआ उसमें सभी मारवाड़ी समाज ने भाग लेकर भारी मात्रा में प्रवासी बंधुओ ने नोकल समस्या उठाकर आंध्र प्रदेश में सभी मारवाड़ी स्थापित एक छतरी के नीचे आने की बात कही अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि आंध्र प्रदेश मारवाड़ी समाज को एक तंबू के नीचे आकर काम करना पड़ेगा विजयवाड़ा मारवाड़ी मेंबर 120 की संख्या में बन चुके हैं पूरे भारतवर्ष में 35000 से ज्यादा मेंबर मारवाड़ी समाज के एकत्रित होने से चेन्नई से जोधपुर विजयवाड़ा से जोधपुर की ट्रेन की विशेष मांग रखेंगे कोर कमेटी रेलवे मंत्री से मिलकर यह ट्रेन रोज चालू करने की मांग करेगा विजयवाड़ा मारवाड़ी समाज के गरीब बच्चों के पढ़ाई का खर्चा भी मारवाड़ी समाज करेगा भव्य मारवाड़ समाज भवन का निर्माण भी किया जाएगा संजय कुमार शर्मा उपाध्यक्ष ने देश की उन्नति के लिए 24 पर्सेंट टैक्स मारवाड़ी भरते हैं केंद्र और राज्य से कंधा से कंधा मिलाकर मारवाड़ी को सपोर्ट करना चाहिए प्रदेश महासचिव नंदकिशोर लोहिया सभी मारवाड़ी समाज से विनती किए कि आप मारवाड़ी समाज एक छत के नीचे काम करो आंध्र प्रदेश में किसी भी जगह आपको जरूरत पड़ने पर हम सहायता करेंगे मारवाड़ी समाज के सभी समाज ने हिस्सा लिया अग्रवाल समाज जैन समाज राजपुरोहित देवासी घांची

माली समाज सुथार समाज प्रजापत समाज भट्ट ब्राह्मण समाज सभी ने मिलकर बाल कृष्ण, अध्यक्ष ओमप्रकाश का स्वागत किया जितेंद्र भट्ट समाज के अध्यक्ष ने ओमप्रकाश अग्रवाल का स्वागत कर शुभकामनाएं दी ।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

उद्यमियों की समस्याओं का निर्धारित समय सीमा में करे समाधान- ज़िला कलक्टर

  बीगोद, ( प्रमोद कुमार गर्ग) जिला संवर्धन निर्यात समिति, एक जिला एक उत्पाद, कॉर्पोरेट …