Ibn न्यूज़ टीम
चौक महराजगंज
जब से उत्तर प्रदेश में योगी जी की सरकार आई है महिलाएं अपने आप को ज्यादा सुरक्षित महसूस कर रही हैं क्योंकि सरकार के निर्देश पर पुलिस एंटी रोमियो कार्यवाही के लिए मशहूर है ,इसी क्रम में आज एंटी रोमियो टीम प्रभारी उ०नि०-कंचन राय द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाकर थाना चौक के कस्बा/खिचड़ी मेला क्षेत्र में लगभग 201 मनचले किस्म के व्यक्तियों को चेक किया गया और 09 को कडी़ चेतावनी देकर छोड़ा गया तथा हिदायत दी गई की बिना किसी कारण के बाजारों व चौराहों के आसपास दोबारा घूमते हुए पाए जाने पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी ।इसके बाद महिलाओं को मिशन शक्ति अभियान के बारे में तथा 1090, डायल 112, 1076,1098 के बारे जागरुक किया गया । इस एन्टी रोमियो टीम में प्रभारी उ०नि०-कंचन राय,म०कां०-विनय लता सिंह, व म०कां०-अनुपम लता सहित कुछ अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
Check Also
महरुआ पुलिस की नाकामी के कारण सरेआम घूम रहे हत्या के आरोपी
कोर्ट के आदेश के बावजूद भी पुलिस नहीं कर पा रही गिरफ्तार सीजेएम ने …