Breaking News

एबीवीपी ने पंकज माली को ज़िला संयोजक किया मनोनीत

मनीष दवे IBN NEWS

भीनमाल :-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जोधपुर प्रांत का प्रांत अभ्यास वर्ग देवनगरी सिरोही में 12 जून से 15 जून तक आदर्श विद्या मंदिर, बालिका सिरोही में आयोजित हुआ। अभ्यास वर्ग में राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री प्रफुल अकांत , क्षेत्रीय संगठन मंत्री अशिवनी , प्रांत संगठन मंत्री पूरण सिंह शाहपुरा, प्रांत अध्यक्ष डॉ• हीराराम और प्रांत मंत्री श्याम शेखावत ने राष्ट्रीय कार्यक्रमों, अभाविप सदस्यता अभियान, संगठन विस्तार जैसे अलग-अलग विषयों पर सत्र लेते हुए चर्चा करते हुए आगामी योजना बनाई गई।

इसी के साथ आगामी सत्र हेतु नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिसमें भीनमाल निवासी पंकज कुमार माली को ज़िला संयोजक पर मनोनीत किया , पंकज माली इससे पूर्व में SFS सह-संयोजक जोधपुर प्रांत , नगर सह मंत्री, नगर सोशल मीडिया संयोजक जैसे दायित्व का निर्वहन कर चुके है।

पंकज माली ने कहा कि संगठन द्वारा दी गई ज़िम्मेदारी को निष्ठा के साथ पूरा करने के साथ साथ संगठन के कार्यों को और अधिक गति से आगे बढ़ाने का भरपूर प्रयास भी करूँगा।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

उद्यमियों की समस्याओं का निर्धारित समय सीमा में करे समाधान- ज़िला कलक्टर

  बीगोद, ( प्रमोद कुमार गर्ग) जिला संवर्धन निर्यात समिति, एक जिला एक उत्पाद, कॉर्पोरेट …