Breaking News

दिव्यांग पंजीकरण शिविर में लगभग 70 का नाम हुआ दर्ज, जिसको उपकरण मिलेगा

 

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के प्रयासों से नगर पालिका परिषद अहरौरा में दिव्यांग पंजीकरण कैंप का आयोजन किया गया।

मीरजापुर। अनुप्रिया पटेल (सांसद व केंद्रीय मंत्री) के प्रयासों से तथा दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग के द्वारा नगर पालिका परिषद अहरौरा के सामुदायिक भवन में दिव्यांग पंजीकरण कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में लगभग 70 दिव्यांगों का परीक्षण कर पंजीकरण किया गया।


एडिप योजना के अंतर्गत दिव्यांगों को कृत्रिम अंग ट्राई साइकिल तथा श्रवण यंत्र जैसे उपकरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सांसद अनुप्रिया पटेल के प्रयासों से दिव्यांग पंजीकरण विभाग द्वारा नगर पालिका परिषद अहरौरा में दिव्यांग पंजीकरण कैंप लगाया गया।

डॉक्टर लाल जी गौतम (ऑर्थोसर्जरी), डॉक्टर सी.बी. द्विवेदी (आई सर्जरी) ने दिव्यांगों का परीक्षण कर उनका पंजीकरण कराया। इससे पूर्व कैंप का उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी, अधिशासी अधिकारी रामदुलार यादव व दर्जनों सभासदों ने किया। पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी ने बताया कि इस कैंप में कुल 70 दिव्यांगों का पंजीकरण परीक्षण व ऑनलाइन करने के बाद सर्टिफिकेट दिया गया।

और इन दिव्यांगों को कृत्रिम अंग ट्राई साइकिल और श्रवण यंत्र जैसे उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे।
इसके बाद हाथ पैर के दिव्यांगों से संबंधित एडीप योजना के तहत, पीएंडो टेक्नीशियन छोटू कुमार, विनय कुमार, श्रीओम सिंह आर्डियालाजिस्ट), रानी यादव, अब्दुल रहमान (पुर्नवास विशेषज्ञ), सुन्दरम (डाटा मेन) ने कुल 35 दिव्यांगों का परीक्षण कर उपकरण के लिए भेजा गया।

और (दांत, कान, आँख, से संबंधित वृद्धजन दिव्यांगों के चिकित्सक विनीत पाण्डेय (कार्डियोलॉजिस्ट), अभिषेक पाण्डेय (डेन्टिक दन्त चिकित्सक), मुन्ना व सद्दाम (दन्त सहायक), आशिष जायसवाल, अंग द्विवेदी (डाटा ऑपरेटर) के द्वारा लगभग 32 दिव्यांगों का परीक्षण कर उपकरण के लिए भेजा गया।

वही चिकित्सकों ने बताया कि भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम के तहत अनुप्रिया पटेल (केन्द्रीय मंत्री व मीरजापुर सांसद) के प्रयास से दिन मंगलवार को अहरौरा नगर पालिका के सामुदायिक भवन में दिव्यांगों के रजिस्ट्रेशन कर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें बैसाखी, छड़ी, कमोड व्हीलचेयर, चेयर कमोड, चेयर, कमर बेल्ट, घुटने का बेल्ट, स्पाइरल बेल्ट, स्पाइल कालर, चेयर स्टिक, फिलिकाम कुशल जैसे अनेको उपकर निशुल्क वितरण किया जाएगा।

जिसमें 18 नए और 3 पुराने लोगों का प्रमाण पत्र किया जाएगा बाकी दिव्यांगों को रेफर कर दिया गया। इस दौरान अपना दल एस रामलोटन सिंह जिलाध्यक्ष, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष उदय सिंह पटेल, जोन अध्यक्ष भगवान दास प्रजापति और सभासद सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

विद्यालय में सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले छात्र छात्राओ को किया गया सम्मानित

  मीरजापुर। जय हिन्द विद्या मंदिर इंटर कालेज अहरौरा सर्वाधिक अंक हासिल कर जनपद स्थान …