Breaking News

एक पेड़ जीवन रक्षक

 

रिपोर्ट ब्यूरो

 

गोरखपुर। विश्व पर्यावरण दिवस एवं माननीय मुख्यमंत्री पूज्य आदित्यनाथ योगी जी के जन्मदिवस के अवसर पर “स्वर सागर संस्था” ने मुहिम चलाया है
“एक पेड़ जीवन रक्षक” इसके तहत संस्था ने प्रर्यावरण विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता कराई एवं
पौधों का वितरण इस संकल्प के साथ किया गया कि आप इसकी देखभाल करेंगे । कुछ महीने बाद उन लोगों से मिलते हैं और उन्हें पुरस्कृत किया जाता है । पर्यावरण दिवस पर पौधों का वितरण किया गया।
इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष सुनीषा श्रीवास्तव ने कहा कि आज मुख्यमंत्री पूज्य आदित्यनाथ योगी जी का जन्मदिन एवं पर्यावरण दिवस है मुख्यमंत्री जी को बहुत बहुत बधाई देते हुए पौधों का वितरण किया गया है भारतीय संस्कृति के मूल में है पर्यावरण संरक्षण की भावना हम हमेशा पेड़ पौधों की पूजा करते रहे हैं ।आज पृथ्वी संकट के दौर से गुजर रही है हमें इसकी रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए।इस अवसर पर महामंडलेश्वर कनकेश्वरी देवी, पूर्व मेयर सत्या पांडेय, शकुन अग्रवाल,जसपाल सिंह, शैलेष त्रिपाठी , समीर जसवाल मिन्नत ,गोरखपुरी, आलोक मित्तल,अजित सिंह, रीता मिश्रा, नेहामणि आर्या, चित्रा देवी, शांति भवानी,शिवम पाण्डे अर्चना आर्चु , सुनिधि किशोरी आदि उपस्थित रहे ।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

मवई अयोध्या – रूदौली नगर में सपा का उप चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन

मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या 8 मई – फैजाबाद 54 लोक सभा चुनाव में समाजवादी …